बांदा। सपा राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विशंभर प्रसाद निषाद ने ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी से मिलकर ग्राम प्रधान पर महामाया आवास लाभार्थियों से अवैध वसूली की शिकायत की। डीएम ने संबंधित ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
जसपुरा ब्लाक के झंझरी पुरवा गांव के तमाम लोग बृहस्पतिवार को सपा राष्ट्रीय महासचिव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि ग्राम प्रधान रामजियावन ने महामाया आवास का लालच देकर नौ लोगों से छह-छह हजार रुपए वसूल लिए। पीड़ित वीरेंद्र निषाद, रज्जन शुक्ला, भीषम निषाद, जगदीश निषाद, जगदेइया, शिवबहादुर, कामता, फूलकली व धर्मपाल ने डीएम के सामने बताया कि ग्राम प्रधान उन्हें महामाया आवास आवंटित करने का आश्वासन देता रहा। एक साल बीतने के बाद रकम वापस मांगने पर प्रधान ने अभद्रता करते हुए फर्जी मुकदमा लगवाकर जेल भेजने की धमकी दी। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध ठगी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने शिकायत सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक से संबंधित थानाध्यक्ष को ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश देने को कहा है।