बबेरू। ग्राम पंचायत मरका के प्राथमिक विद्यालय बरगदहा डेरा व कछार प्राइमरी स्कूल में जुलाई माह से पूरे शिक्षा सत्र में ताले लटकते रहे। अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद किसी ने तवज्जो नहीं दी। गैरहाजिर शिक्षकों के विरुद्ध भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
क्षेत्र पंचायत सदस्य अजीत कुमार सिंह परमार समेत ग्राम पंचायत सदस्यों ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भेजे शिकायती में कहा है कि उपरोक्त दोनों प्राथमिक विद्यालय में ताला बंदी से छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट है। विद्यालय भवन मवेशी अड्डा बना हुआ है। बरगदहा डेरा प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापिका ज्योति श्रीवास वर्ष 2009 से यहां झंकने नहीं आईं। कछार प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षक के बारे में कोई नहीं जानता। स्कूल भवन से चोर खिड़की दरवाजे उखाड़ ले गए। साल भर न पढ़ाई हुई न वार्षिक परीक्षा। अभिभावकों ने जांच कर दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।