बबेरू (बांदा)। तमंचे के बल पर बदमाश बाइक लूटकर फरार हो गए। पुलिस कुछ सुराग नहीं लगा सकी। मरका थाना क्षेत्र के पिंडारन गांव का उदयभान बुधवार की रात 9:30 बजे बाइक से गांव आ रहा था। मुरवल-अलिहा गांव के बीच दो बदमाशों ने बाइक रुकवा ली। तमंचा दिखाकर बाइक व छह हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मुरवल चौकी पुलिस पहुंच गई। तलाश के बाद बदमाशों का सुराग नहीं लगा।
बबेरू (बांदा)। तमंचे के बल पर बदमाश बाइक लूटकर फरार हो गए। पुलिस कुछ सुराग नहीं लगा सकी। मरका थाना क्षेत्र के पिंडारन गांव का उदयभान बुधवार की रात 9:30 बजे बाइक से गांव आ रहा था। मुरवल-अलिहा गांव के बीच दो बदमाशों ने बाइक रुकवा ली। तमंचा दिखाकर बाइक व छह हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मुरवल चौकी पुलिस पहुंच गई। तलाश के बाद बदमाशों का सुराग नहीं लगा।