बांदा। पेट दर्द शीलू का पीछा नहीं छोड़ रहा है। पिछले एक वर्ष से उसका इसी रोग में इलाज चल रहा है। बुधवार को फिर दर्द से परेशान शीलू ने जिला अस्पताल में इलाज कराया। अस्पताल में दवा लेने के बाद शीलू ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शस्त्र लाइसेंस के लिए अर्जी भी दाखिल की।
पिछले वर्ष पूर्व बसपा विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के आवास पर अपने साथ गैंगेरेप का आरोप लगाने वाली शीलू तब से लगातार बीमार है। ज्यादातर उसे पेट में ही तकलीफ रहती है। जिला अस्पताल में कई बार उसका इलाज हुआ। नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी चिकित्सा हो चुकी है। बुधवार को शीलू के पेट में फिर दर्द उठा। उसे दो पुलिस कर्मी अपनी सुरक्षा में लेकर जिला अस्पताल आए। दोपहर करीब डेढ़ बजे अस्पताल आई शीलू ने पर्चा बनवाने के बाद ग्रेस्ट्रोसर्जन डा.आरबी सिंह को दिखाया। डाक्टर ने उसका चेकअप किया। इसके बाद पांच दिनों की दवा दी। डाक्टर ने बताया कि कोई गंभीर बात नहीं है। जिला अस्पताल में चेकअप और दवा लेने के बाद शीलू पुलिस पहरे में कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां शस्त्र लिपिक के पास पिस्टल/रिवाल्वर का लाइसेंस हासिल करने के लिए आवेदन पत्र जमा किया। आवेदन संबंधी औपचारिकताएं शीलू पहले ही पूरी कर चुकी है।