बांदा/नरैनी। चुराई गईं छह बाइक बरामद करके पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के एक गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के दो अन्य सदस्यों और खरीदारों समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पड़ोसी जनपद सतना (मध्य प्रदेश) में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। वहां से मोटर साइकिलें चोरी करके यहां गांवों और कसबों में सस्ती कीमत पर बेच रहा था। नरैनी कोतवाली पुलिस ने भनक लगने पर जमवारा गांव के लल्लो उर्फ दुद्धा के घर छापा मारकर एक बाइक बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। यहीं से गिरोह की कारगुजारियों का भंडाफोड़ हुआ। नसेनी गांव के रफीक पुत्र शब्बीर और नरैनी निवासी रिंकू पुत्र सादिक के घरों से भी चोरी की एक-एक बाइक बरामद हुई। यह खरीदार भाग निकले। संदीप गुप्ता के घर से दो बाइकें बरामद कीं। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त लल्लो ने बताया कि दीपू सतना और सोनू जबलपुर से गाड़ियां चोरी करके लाते थे। वह लोग यहां बेचते थे। बिक्री के बाद उन्हें 1000 से 2000 तक मिलते थे। चोरी की गईं सभी गाड़ियां मध्य प्रदेश के सतना और मैहर की बताईं। वहां के थानों में चोरी की रिपोर्टें दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी विवेकानंद तिवारी ने गैंग के मुखिया और मास्टर माइंड दीपू (सतना) और सोनू (जबलपुर) को भी अभियुक्त बनाते हुए मुकदमा दर्ज किया है।
पिपरगवां। थानाध्यक्ष डीपी यादव ने गश्त के दौरान जसईपुर निवासी श्यामलाल को तमंचे और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह शराब पीकर हंगामा मचा रहा था। शस्त्र अधिनियम में चालान किया गया है।