अतर्रा। विधान परिषद में नेता विरोधी दल नसीमुद्दीन सिद्दीकी और विधान सभा में नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। आरोप लगाते हुए कहा है कि सपा के दो माह के कार्यकाल में ही गुंडाराज कायम हो गया है। आए दिन हत्याएं हो रहीं हैं।
बुधवार को शाम यहां पूर्व मंत्री बाबूलाल कुशवाहा की माता और बसपा नेता अशोक वर्मा के पिता के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने आए बसपा के दोनों कद्दावर नेताओं ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि प्रदेश की जनता को अब एहसास हो रहा होगा कि बसपा और सपा सरकार में कितना फर्क है। श्री मौर्य ने आरोप लगाया कि सपा सरकार बसपा को बदनाम करने पर तुली हुई है। दोनों बसपा नेता यहां से पूर्व नरैनी के कबौली गांव गए। वहां शादी के दौरान छत ढहने से लोग घायल हो गए थे। दोनों ने घायलों और परिजनों से मुलाकात की।इस अवसर पर बसपा जिलाध्यक्ष बल्देव वर्मा, विधायक चंद्रभान पटेल, अधिवक्ता राजेश द्विवेदी, ब्रह्मदत्त शुक्ला, राजबहादुर वर्मा, डीके राणा, राजा वर्मा, क्षेत्राधिकारी अतर्रा आदि उपस्थित थे।