बबेरू। अतर्रा रोड पर स्थित पशु बाडे़ में आग लग जाने से चार मवेशियों समेत गृह स्वामी गंभीर रूप से झुलस गया। उधर, तार गिरने से खेत में चर रहीं पांच गायों की मौत हो गई।
अतर्रा रोड पर बुधवार को दोपहर कूडे़ के ढेर से उड़ी चिंगारी ने नजदीक स्थित देवराज पांडेय के पशु बाडे़ में आग लगा दी। वहां बंधे पांच पशु झुलस गए। पशु विभाग के डाक्टर इलाज कर रहे हैं। गृह स्वामी देवराज पशुओं को बचाने में खुद भी झुलस गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। हालत नाजुक होने पर कानपुर रिफर कर दिया गया। आग लगते ही नजदीक स्थित ब्लाक कार्यालय से बीडीओ और स्टाफ के लोग मौके पहुंच गए और राहत कार्याें में हाथ बंटाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी एनके कटियार ने फायर ब्रिगेड बुला आग बुझवाई। विधायक विशंभर सिंह यादव ने भी मौके का निरीक्षण किया। लगभग डेढ़ लाख का नुकसान बताया गया है। इसी प्रकार रगौली गांव के मड़हा मजरा में बुधवार को जंगल में आग लग गई। चपेट में आकर कंडों की भट्टी में भी आग भड़क उठी। एक मकान जलने से बाल-बाल बचा। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, थरथुवा गांव के मजरा गुरौली में बुधवार को दिन में 11 हजार वोल्ट एचटी लाइन का तार टूटकर नीचे आ गिरा। चपेट में आकर पांच गायों की मौत हो गई। इनमें मलखान खेंगर की दो गायें और एक-एक गाय रामप्रसाद प्रजापति व बड़कू विश्वकर्मा की है। एक गाय के स्वामी का पता नहीं चला। शाम तक इन गायंों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। पशु पालकों ने उप जिलाधिकारी और पुलिस को सूचना दी।
बबेरू। अतर्रा रोड पर स्थित पशु बाडे़ में आग लग जाने से चार मवेशियों समेत गृह स्वामी गंभीर रूप से झुलस गया। उधर, तार गिरने से खेत में चर रहीं पांच गायों की मौत हो गई।
अतर्रा रोड पर बुधवार को दोपहर कूडे़ के ढेर से उड़ी चिंगारी ने नजदीक स्थित देवराज पांडेय के पशु बाडे़ में आग लगा दी। वहां बंधे पांच पशु झुलस गए। पशु विभाग के डाक्टर इलाज कर रहे हैं। गृह स्वामी देवराज पशुओं को बचाने में खुद भी झुलस गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। हालत नाजुक होने पर कानपुर रिफर कर दिया गया। आग लगते ही नजदीक स्थित ब्लाक कार्यालय से बीडीओ और स्टाफ के लोग मौके पहुंच गए और राहत कार्याें में हाथ बंटाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी एनके कटियार ने फायर ब्रिगेड बुला आग बुझवाई। विधायक विशंभर सिंह यादव ने भी मौके का निरीक्षण किया। लगभग डेढ़ लाख का नुकसान बताया गया है। इसी प्रकार रगौली गांव के मड़हा मजरा में बुधवार को जंगल में आग लग गई। चपेट में आकर कंडों की भट्टी में भी आग भड़क उठी। एक मकान जलने से बाल-बाल बचा। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, थरथुवा गांव के मजरा गुरौली में बुधवार को दिन में 11 हजार वोल्ट एचटी लाइन का तार टूटकर नीचे आ गिरा। चपेट में आकर पांच गायों की मौत हो गई। इनमें मलखान खेंगर की दो गायें और एक-एक गाय रामप्रसाद प्रजापति व बड़कू विश्वकर्मा की है। एक गाय के स्वामी का पता नहीं चला। शाम तक इन गायंों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। पशु पालकों ने उप जिलाधिकारी और पुलिस को सूचना दी।