बांदा। पाइप लाइन के लिए की जा रही सड़क खुदाई ने शहर के बाशिंदों को कई परेशानियों में डाल दिया है। जेसीबी मशीन ने जहां एक तरफ भूमिगत टेलीफोन केबिलें ध्वस्त करके फोन व्यवस्था तहस-नहस कर दी वहीं दूसरी तरफ यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है। मुकदमा होने के बाद अब जेसीबी के स्थान पर मजदूरों से खुदाई का काम कराया जा रहा है।
मर्दन नाका स्थित नवनिर्मित ओवर हेड टैंक से जल संस्थान के नजदीक तक पाइप लाइन डाली जा रही है। इसके लिए जल निगम खुदाई करा रहा है। जेसीबी ने टेलीफोन केबिल ध्वस्त कर दी है। नतीजे में एक हजार से ज्यादा फोन बंद हो गए। रेलवे और बैंकों का काम भी बाधित हुआ। दूर संचार निगम लिमिटेड के उप खंड अधिकारी ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इस कार्रवाई के बाद फिलहाल जेसीबी से खुदाई न कराकर मजदूरों से कराई जा रही है। टेलीफोन केबिल मरम्मत का काम भी चल रहा है।
उधर, ओवर हेड टैंक से जिला पंचायत चौराहा होते हुए जामा मसजिद रोड तक सड़क की खुदाई कर दिए जाने से यातायात बुरी तरह बाधित हुआ है। वन-वे व्यवस्था होकर रह गई है। दिन में कई-कई बार जाम लग रहा है। जिला पंचायत चौराहे से अलीगंज की ओर जाना बाधित हो गया है। उधर, इस बारे में नगर पालिका परिषद के प्रभारी अधिशासी अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जल संस्थान ने 300 मीटर सड़क खोदने की अनुमति नगर पालिका से ली है। इसकी क्षतिपूर्ति जल निगम करेगा। उन्होंने बताया कि मशीन के बजाए मजदूरों से खुदाई कराने के लिए कहा गया है। कमिश्नर और डीएम ने भी खुदाई की अनुमति दे दी है।
बांदा। पाइप लाइन के लिए की जा रही सड़क खुदाई ने शहर के बाशिंदों को कई परेशानियों में डाल दिया है। जेसीबी मशीन ने जहां एक तरफ भूमिगत टेलीफोन केबिलें ध्वस्त करके फोन व्यवस्था तहस-नहस कर दी वहीं दूसरी तरफ यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है। मुकदमा होने के बाद अब जेसीबी के स्थान पर मजदूरों से खुदाई का काम कराया जा रहा है।
मर्दन नाका स्थित नवनिर्मित ओवर हेड टैंक से जल संस्थान के नजदीक तक पाइप लाइन डाली जा रही है। इसके लिए जल निगम खुदाई करा रहा है। जेसीबी ने टेलीफोन केबिल ध्वस्त कर दी है। नतीजे में एक हजार से ज्यादा फोन बंद हो गए। रेलवे और बैंकों का काम भी बाधित हुआ। दूर संचार निगम लिमिटेड के उप खंड अधिकारी ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इस कार्रवाई के बाद फिलहाल जेसीबी से खुदाई न कराकर मजदूरों से कराई जा रही है। टेलीफोन केबिल मरम्मत का काम भी चल रहा है।
उधर, ओवर हेड टैंक से जिला पंचायत चौराहा होते हुए जामा मसजिद रोड तक सड़क की खुदाई कर दिए जाने से यातायात बुरी तरह बाधित हुआ है। वन-वे व्यवस्था होकर रह गई है। दिन में कई-कई बार जाम लग रहा है। जिला पंचायत चौराहे से अलीगंज की ओर जाना बाधित हो गया है। उधर, इस बारे में नगर पालिका परिषद के प्रभारी अधिशासी अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जल संस्थान ने 300 मीटर सड़क खोदने की अनुमति नगर पालिका से ली है। इसकी क्षतिपूर्ति जल निगम करेगा। उन्होंने बताया कि मशीन के बजाए मजदूरों से खुदाई कराने के लिए कहा गया है। कमिश्नर और डीएम ने भी खुदाई की अनुमति दे दी है।