नरैनी (बांदा)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शीलू की सुरक्षा में लगाई गई पुलिस में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उसका यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है। उसके हाथ में फ्रेक्चर बताया गया है।
शीलू अपने पिता और भाई के साथ शहबाजपुर में रह रही है। पिछले 16 माह से उसकी सुरक्षा में पुलिस तैनात है। महिला सब इंस्पेक्टर शाहजहां सिद्दीकी शुरू से ही शीलू की सुरक्षा में हैं। मंगलवार को सुबह करीब पांच बजे वह खेतों में शौच के लिए गई थीं। लौटते समय मेड़ के एक गड्ढे में अचानक पैर फिसल जाने से गिर पड़ीं। गिरने से उसे कई जगह चोटें आ गईं। बाएं हाथ में फ्रेक्चर भी हो गया। शीलू की सुरक्षा में ही तैनात शाहजहां की बहन अनवर जहां ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज चल रहा है।
महिला सब इंस्पेक्टर शाहजहां सिद्दीकी ने बताया कि शहबाजपुर में सोने, बैठने, खाने, नहाने, शौच के लिए आदि का कोई इंतजाम नहीं है। आए दिन महिला सिपाही बीमार हो रही हैं। वह हमीरपुर से यहां बुलाई गई हैं। गौरतलब है कि शाहजहां सिद्दीकी के अलावा कांस्टेबिल महरोज परवीन और लता तिवारी व अनवर जहां शीलू की सुरक्षा में तैनात हैं।