{"_id":"77090","slug":"Banda-77090-41","type":"story","status":"publish","title_hn":"यात्रियों से भरी टेंपो पलटी, बालिका की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यात्रियों से भरी टेंपो पलटी, बालिका की मौत
Banda
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
बांदा। सवारियों से भरी टेंपो पलट जाने से उस पर सवार सभी यात्री जख्मी हो गए। इनमें से एक बालिका की जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया है। बनसखा गांव से अतर्रा जा रही टेंपो में लगभग 15 यात्री सवार थे। यह सभी एक ही परिवार के बताए गए हैं। गड़रा नाले के नजदीक एक अन्य टेंपो से आगे निकलने की होड़ में टेंपो पलट गई। सभी यात्री घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर घायलों में चुन्नी (35), रमेश (14), शिवकुमार (8), विद्या (40), लल्लू (20), बृजरानी (30), राजकरन (35), सुनीता (25), मीरा (30), पूरन (16), लीलावती (16) शामिल थे। इनके अलावा चार वर्षीय ज्योति पुत्री लल्लू वर्मा को भी गंभीर चोटें आईं। बाद में उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। वह कालिंजर क्षेत्र की रहने वाली थी। उधर मटौंध के गोयरा मुगली गांव का मुन्नालाल (36) और पड़ोसी मौनी (25) एक ही बाइक पर बांदा से गांव वापस जा रहे थे। एकलव्य महाविद्यालय के नजदीक सामने से आ रहे वाहन को साइड देते समय बाइक गिर गई। दोनों घायल हो गए।
बांदा। सवारियों से भरी टेंपो पलट जाने से उस पर सवार सभी यात्री जख्मी हो गए। इनमें से एक बालिका की जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया है। बनसखा गांव से अतर्रा जा रही टेंपो में लगभग 15 यात्री सवार थे। यह सभी एक ही परिवार के बताए गए हैं। गड़रा नाले के नजदीक एक अन्य टेंपो से आगे निकलने की होड़ में टेंपो पलट गई। सभी यात्री घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर घायलों में चुन्नी (35), रमेश (14), शिवकुमार (8), विद्या (40), लल्लू (20), बृजरानी (30), राजकरन (35), सुनीता (25), मीरा (30), पूरन (16), लीलावती (16) शामिल थे। इनके अलावा चार वर्षीय ज्योति पुत्री लल्लू वर्मा को भी गंभीर चोटें आईं। बाद में उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। वह कालिंजर क्षेत्र की रहने वाली थी। उधर मटौंध के गोयरा मुगली गांव का मुन्नालाल (36) और पड़ोसी मौनी (25) एक ही बाइक पर बांदा से गांव वापस जा रहे थे। एकलव्य महाविद्यालय के नजदीक सामने से आ रहे वाहन को साइड देते समय बाइक गिर गई। दोनों घायल हो गए।