बबेरू/अतर्रा। जिला स्तरीय तहसील दिवस में 105 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हुआ। अधिकांश शिकायतें पानी और बिजली से संबंधित रहीं। उधर, अतर्रा तहसील में 66 फरियादियों ने अर्जी दी।
बबेरू तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी वीरेश्वर सिंह की अध्यक्षता में शिकायतों की सुनवाई हुई। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। पेयजल समस्या के निदान को प्राथमिकता देने को कहा। पुलिस क्षेत्राधिकारी निवेश कटियार, डीआईओएस मोहम्मद इब्राहीम, प्रभारी बीएसए दीप्ति रिछारिया, वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसडीओ विद्युत राजवीर सिंह, नायब तहसीलदार कौशल किशोर विश्वकर्मा समेत थानाध्यक्ष व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
उधर, अतर्रा तहसील में पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्णचंद्र सिंह की अध्यक्षता में 66 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। उप जिलाधिकारी के गैरहाजिर रहने से सभी शिकायती पत्र बिना सुनवाई के संबंधित विभागों को सौंप दिए गए। गेहूं खरीद न होने, गौराबाबा स्थित तालाब की सफाई और राशन वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।