बांदा। समाजवादी पार्टी ने लोक सभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की कवायद शुरू कर दी है। चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। इसके लिए कुछ पाबंदियां लागू की गई हैं। मंगलवार को जिला स्तरीय बैठक में यह मुद्दा प्रमुख रूप से गर्माया रहा।
बैठक संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी ने कहा कि जो भी पार्टी कार्यकर्ता आगामी लोक सभा चुनाव लड़ना चाहते हों वह 31 मई तक प्रदेश हाईकमान को लखनऊ स्थित कार्यालय में आवेदन जमा कर दें। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि आवेदन वही करे जो शर्तें पूरी करते हों। शर्ताें में पार्टी का आजीवन सदस्य होना जरूरी है। साथ ही पार्टी की गतिविधियों में भी सक्रिय रहा हो। किसी तरह का पार्टी का बकाया न हो। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि 16 मई को प्रदेश सरकार के मंत्री शिवकुमार बेरिया बांदा आ रहे हैं। दोपहर 1.15 बजे सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उनसे मिलकर समस्याएं बताएं। मासिक समीक्षा बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष बीपी यादव, इमत्याज खां सहित राजेंद्र यादव, हाजी शानिया खान, रानी देवी, सरदार रणजीत सिंह, रामपाल प्रजापति, रामनिहोर, प्रदीप जड़िया, तौफीक अंसारी, संजय निगम, विजयकरन, अशफाक हुसैन, विष्णु यादव, दीपक तिवारी आदि शामिल रहे।