बांदा। गेहूं से भरी ट्राली पर ट्रक ने टक्कर मार दी। मुख्य मार्ग पर गेहूं बिखर गया। अनाज की बर्बादी से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। पुलिस ने उन्हें खदेड़कर जाम खत्म कराया। मंगलवार को गुरेह गांव का हरवंश सिंह 40 कुंतल गेहूं ट्रैक्टर ट्राली में भरकर बेचने आया था। तड़के करीब चार बजे ट्रक ने ट्राली को टक्कर मार दी। ट्राली पलट गई और गेहूं दूर-दूर तक बिखर गया। कुछ अनाज फुटपाथ पर भरे कीचड़ में मिल गया। आसपास के मौजूद किसान भड़क उठे और घटना स्थल पर ही पुलिस लाइन के सामने जाम लगा दिया। कुछ ही देर में पुलिस आ गई और किसानों को खदेड़ दिया। ब्यूरो