बांदा। कताई मिल मजदूर मोर्चा ने मंगलवार को मिल गेट पर बैठक कर हाल ही में श्रम आयुक्त को दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। बड़ा आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी गई।
मोर्चा अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि 13 वर्षाें से बंद पड़ी कताई मिल के मजदूर आर्थिक तंगी और बीमारियों से जूझ रहे हैं। कई की तो मौत हो चुकी है। प्रदेश सरकारें अनदेखी कर रही हैं। मजदूरों ने आह्वान किया कि अपने हकों की लड़ाई और तेज करेंगे। अशोक कुमार पांडेय ने मिल मजदूरों से एकजुट होने की अपील की। आरोप लगाया कि कुछ दलाल प्रबंधन के इशारों पर श्रमिकों के हित पर कुठाराघात करना चाहते हैं। कहा कि एक ओर सरकार बेरोजगारों को भत्ता देने की बात कर रही है दूसरी ओर मिल बंदी से हुए सैकड़ों बेरोजगारों पर तवज्जों नहीं दी जा रही।
मिल मजदूरों ने चेतावनी दी कि 9 मई को कानपुर में श्रम आयुक्त को दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई न हुई तो लंबी लड़ाई छेड़ी जाएगी। बैठक में मुन्ना, कल्लू, रामगोपाल, दन्ना प्रसाद, कल्लू प्रसाद, रामप्रताप, भोला, रामबली यादव, कामता प्रसाद, राजाभइया, कृपाली, मोहम्मद सलीम, राजबहादुर इत्यादि शामिल रहे।