बांदा। संत तुलसी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर विशेष आयोजन किया गया। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मां का महत्व बताते हुए कुछ माताओं को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका निशा वर्मा के वंदना गीत से हुई। आशा सिन्हा ने मां की ममता पर गीत गाया। शिक्षिका निर्मला भार्गव और जेएन कालेज की डा. दीप्ति चौधरी ने मातृ दिवस का महत्व बताया। प्रधानाचार्य आकांक्षा बरनवाल ने कहा कि मां सिर्फ रसोई तक सीमित नहीं, वह बच्चों की मार्गदर्शक भी है।
‘मां का स्पर्श’ कविता भी सुनाई। महिला डिग्री कालेज की प्रवक्ता डा. सबीहा रहमानी ने शेर सुनाकर मां की अहमियत बयां की। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर कांती मसुरहा, संतोष ओमर, आशा सिन्हा, रिंकी श्रीवास्तव भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती, मदर टेरेसा और तुलसीदास के चित्र पर फूल चढ़ाकर हुई।पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, प्रबंधक संत कुमार गुप्त, प्रकाशचंद्र खरे भी मौजूद थे।
बांदा। संत तुलसी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर विशेष आयोजन किया गया। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मां का महत्व बताते हुए कुछ माताओं को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका निशा वर्मा के वंदना गीत से हुई। आशा सिन्हा ने मां की ममता पर गीत गाया। शिक्षिका निर्मला भार्गव और जेएन कालेज की डा. दीप्ति चौधरी ने मातृ दिवस का महत्व बताया। प्रधानाचार्य आकांक्षा बरनवाल ने कहा कि मां सिर्फ रसोई तक सीमित नहीं, वह बच्चों की मार्गदर्शक भी है।
‘मां का स्पर्श’ कविता भी सुनाई। महिला डिग्री कालेज की प्रवक्ता डा. सबीहा रहमानी ने शेर सुनाकर मां की अहमियत बयां की। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर कांती मसुरहा, संतोष ओमर, आशा सिन्हा, रिंकी श्रीवास्तव भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती, मदर टेरेसा और तुलसीदास के चित्र पर फूल चढ़ाकर हुई।पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, प्रबंधक संत कुमार गुप्त, प्रकाशचंद्र खरे भी मौजूद थे।