बांदा। नरैनी क्षेत्र के पनगरा ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ ग्राम पंचायत सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया। इन पर सरकारी पैसे के बंदरबांट के आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है।
सामूहिक हस्ताक्षरों से सदस्यों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधान और सचिव ने मनरेगा व राज्य वित्त से कराए कामों की सूची नहीं चस्पा की।
न ही आय-व्यय का ब्योरा दर्शाया। आरोप है कि सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। निर्माण और विकास कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहे। आवास और शौचालय निर्माण में घोर गड़बड़ियां की गई हैं, इन्हें अपात्रों को दिया गया है।
सदस्यों ने डीएम से इन आरोपाें की जांच किसी उच्च अधिकारी से कराने का अनुरोध किया है। साथ ही यह भी मांग की है कि खाते सील कर दिए जाएं। शिकायती पत्र देने वालों में हरीओम शुक्ला, शिवकरन कुशवाहा, झल्ली, गुड़िया, फूलचंद्र श्रीवास, शकील, राजेश कुमार श्रीवास, राजकिशोर यादव, हरीबहादुर यादव इत्यादि शामिल हैं। डीएम की गैर मौजूदगी में ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट नसरूल्लाह ने लिया।
बांदा। नरैनी क्षेत्र के पनगरा ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ ग्राम पंचायत सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया। इन पर सरकारी पैसे के बंदरबांट के आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है।
सामूहिक हस्ताक्षरों से सदस्यों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधान और सचिव ने मनरेगा व राज्य वित्त से कराए कामों की सूची नहीं चस्पा की।
न ही आय-व्यय का ब्योरा दर्शाया। आरोप है कि सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। निर्माण और विकास कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहे। आवास और शौचालय निर्माण में घोर गड़बड़ियां की गई हैं, इन्हें अपात्रों को दिया गया है।
सदस्यों ने डीएम से इन आरोपाें की जांच किसी उच्च अधिकारी से कराने का अनुरोध किया है। साथ ही यह भी मांग की है कि खाते सील कर दिए जाएं। शिकायती पत्र देने वालों में हरीओम शुक्ला, शिवकरन कुशवाहा, झल्ली, गुड़िया, फूलचंद्र श्रीवास, शकील, राजेश कुमार श्रीवास, राजकिशोर यादव, हरीबहादुर यादव इत्यादि शामिल हैं। डीएम की गैर मौजूदगी में ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट नसरूल्लाह ने लिया।