बांदा। 70 वर्षीय वृद्ध ने घर में सूना मौका पाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दो अन्य घटनाओं में महिला और युवक ने जहर खा लिया। उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसड़ गांव में शनिवार को सुबह सुखदेव पुत्र चुनकाई ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। घर के सदस्य बाहर थे। पत्नी जग्गू देवी कुछ देर बाद लौटी तो हालत नाजुक मिली। उसे अतर्रा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां से बांदा के लिए रिफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुत्र रामप्रकाश का कहना है कि बीमारी के साथ ही मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। उधर, तिंदवारी क्षेत्र के जसईपुर में सोमवार को दोपहर भोला देवी (32) पत्नी छोटेलाल ने जहर खा लिया। इसी तरह बिसंडा क्षेत्र के थनैल गांव में नत्थू (28) पुत्र श्यामलाल ने रविवार की रात घर में जहर खा लिया। इन दोनों मामलों में गृह कलह बताई जा रही है।