अतर्रा। पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की संपत्ति खंगालने में जुटी सीबीआई का अभियान जारी है। कुशवाहा की संपत्तियों से जुडे़ दान-दाताओं की जांच-पड़ताल अभी खत्म नहीं हुई है। नगर के लगभग तीन दर्जन दानदाताओं की सूची हासिल करने के बाद सीबीआई उनके घर-घर जाकर दान की हकीकत जान रही है। सीबीआई की चहल कदमी चर्चा का विषय बनी है।
पूर्व मंत्री बाबूसिंह कुशवाहा एनआरएचएम घोटाले में फंसे हैं। आय से अधिक संपत्ति की जांच भी चल रही है। यहां उनकी और उनके परिजनों की काफी संपत्तियां हैं। इन्हीं में एक तथागत ज्ञानस्थली स्कूल और भागवत एजूकेशनल सोसायटी भी है। सोमवार को सीबीआई के दो सदस्यों ने नगर पालिका परिषद से उन 40 दान-दाताओं की लिस्ट हासिल की, जिन्होंने उपरोक्त संस्थाओं को दान दिया है। दान दाताओं के घरों का पता जानने के लिए पालिका के कर्मचारी स्वामीदीन को सीबीआई वाले अपने साथ ले गए। कुछ दानदाताओं को मनमाफिक बयान न देने पर सीबीआई ने दिल्ली तलब करने की चेतावनी दी।
सीबीआई टीम के सदस्यों ने तेल गली, चूड़ी गली, बिसंडा रोड, चौक बाजार, बांदा रोड, बदौसा रोड, कटरा बाजार आदि मोहल्लों में 34 दानदाताओं के घरों पर दस्तक दी। देर शाम तक यह सिलसिला जारी था।