{"_id":"41-141512","slug":"Banda-141512-41","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u091c\u0932\u0940 \u092e\u0947\u0932\u093e \u0924\u0948\u092f\u093e\u0930\u0940 \u092a\u0930 \u091a\u0930\u094d\u091a\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
कजली मेला तैयारी पर चर्चा
Banda
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
कालिंजर। कजली मेला समिति ने बैठक कर मेला की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की। अध्यक्ष बंसू सोनकर ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी महोबा की तर्ज पर कालिंजर में कजली मेला मनाया जाएगा। हाथी, घोड़ा, ऊंट व सैनिकों का विशाल जत्था व झांकियां मेले का आकर्षण होंगी। बेला तालाब में कजली खोटी जाएंगी।
मेला समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मेला से पूर्व गांव में सफाई कराने तथा कूड़े-कचरे के ढेर हटवाने की मांग की। शंकरलाल कुशवाहा, सरजू कुशवाहा, राकेश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा, शोभालाल कुशवाहा मौजूद रहे। ब्यूरो
कालिंजर। कजली मेला समिति ने बैठक कर मेला की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की। अध्यक्ष बंसू सोनकर ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी महोबा की तर्ज पर कालिंजर में कजली मेला मनाया जाएगा। हाथी, घोड़ा, ऊंट व सैनिकों का विशाल जत्था व झांकियां मेले का आकर्षण होंगी। बेला तालाब में कजली खोटी जाएंगी।
मेला समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मेला से पूर्व गांव में सफाई कराने तथा कूड़े-कचरे के ढेर हटवाने की मांग की। शंकरलाल कुशवाहा, सरजू कुशवाहा, राकेश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा, शोभालाल कुशवाहा मौजूद रहे। ब्यूरो