{"_id":"41-141500","slug":"Banda-141500-41","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u0940\u090f\u0921 \u0936\u093f\u0915\u094d\u0937\u0923-\u092a\u094d\u0930\u0936\u093f\u0915\u094d\u0937\u0923 \u0936\u0941\u0930\u0942","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
बीएड शिक्षण-प्रशिक्षण शुरू
Banda
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बांदा। राजादेवी डिग्री कॉलेज में बृहस्पतिवर को शिक्षक व शिक्षा संकाय के तहत सत्र 2013-14 में बीएड शिक्षण-प्रशिक्षण की शुरूआत हुई। बीएड प्रवक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को अध्ययन व अध्यापन कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जेएन महाविद्यालय शिक्षा संकाय जीएसओ प्रोफेसर डॉ.अतुल कुमार शुक्ला ने सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर की। छात्रा मोनिका अग्रवाल, जयंती, आकांक्षा व सोनाली ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नागा स्वामी बालिका महाविद्यालय भरुवा (हमीरपुर) के शिक्षक-शिक्षा संकाय विभागाध्यक्ष डॉ.संजय द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। प्रबंधक डॉ.प्रमोद कुमार शिवहरे, डॉ.रवि कुमार चौरसिया, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.रानी सोनकर, प्रवक्ता सुशील कुमार, अफसर अली मौजूद रहे। संचालन प्रवक्ता सत्यम मिश्र ने किया।
बांदा। राजादेवी डिग्री कॉलेज में बृहस्पतिवर को शिक्षक व शिक्षा संकाय के तहत सत्र 2013-14 में बीएड शिक्षण-प्रशिक्षण की शुरूआत हुई। बीएड प्रवक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को अध्ययन व अध्यापन कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जेएन महाविद्यालय शिक्षा संकाय जीएसओ प्रोफेसर डॉ.अतुल कुमार शुक्ला ने सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर की। छात्रा मोनिका अग्रवाल, जयंती, आकांक्षा व सोनाली ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नागा स्वामी बालिका महाविद्यालय भरुवा (हमीरपुर) के शिक्षक-शिक्षा संकाय विभागाध्यक्ष डॉ.संजय द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। प्रबंधक डॉ.प्रमोद कुमार शिवहरे, डॉ.रवि कुमार चौरसिया, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.रानी सोनकर, प्रवक्ता सुशील कुमार, अफसर अली मौजूद रहे। संचालन प्रवक्ता सत्यम मिश्र ने किया।