अतर्रा/नरैनी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बुधवार को कस्बे में संचालित कोचिंग सेंटरों व माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। एक कोचिंग सेंटर अवैध पाए जाने पर नोटिस दी गई। एचआईसी में लापरवाही पर प्रधानाचार्य का एक माह का वेतन रोक दिया गया।
डीआईओएस डॉ.ओपी मिश्र ने टीम के साथ अतर्रा स्टेशन रोड स्थित कोचिंग में छापा मारा। रजिस्ट्रेशन न होने पर संचालक नवल यादव को नोटिस देकर दो दिन में पंजीयन कराने का अल्टीमेटम दिया गया। हिंदू इंटर कॉलेज के निरीक्षण में प्रधानाचार्य डॉ.विनोद त्रिपाठी के कक्ष में ताला बंद मिला। हालांकि कुछ देर बाद वह आ गए। चार प्रवक्ता व चार सहायक अध्यापकों के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर नहीं मिले। प्रधानाचार्य द्वारा अवकाश प्रार्थनापत्रों को स्वीकार न करने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रधानाचार्य का जुलाई माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया।
नरैनी में डीआईओएस द्वारा प्रधानाचार्य रीतेश कुमार की अगुवाई में गठित टीम ने कोचिंग सेंटरों में छापा मारा। बूटू बाई इंटर कॉलेज कालिंजर, गुरुकुल विद्या मंदिर गुढ़ाकलां, ब्रह्मानंद विद्यालय बरुआ कालिंजर, कौशिल्या विद्या मंदिर बसराही, चिल्ड्रेन कान्वेंटर स्कूल नरैनी, मां शारदा विद्या स्थली बरुआ कालिंजर में औचक छापा मारा। अवैध रूप से चल रहे शिक्षण संस्थाओं को बंद करने के लिए संचालकों को नोटिस दी। छापे की खबर से कई विद्यालयों में ताले बंद हो गए। बच्चों की छुट्टी कर शिक्षक भाग खड़े हुए।
अतर्रा/नरैनी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बुधवार को कस्बे में संचालित कोचिंग सेंटरों व माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। एक कोचिंग सेंटर अवैध पाए जाने पर नोटिस दी गई। एचआईसी में लापरवाही पर प्रधानाचार्य का एक माह का वेतन रोक दिया गया।
डीआईओएस डॉ.ओपी मिश्र ने टीम के साथ अतर्रा स्टेशन रोड स्थित कोचिंग में छापा मारा। रजिस्ट्रेशन न होने पर संचालक नवल यादव को नोटिस देकर दो दिन में पंजीयन कराने का अल्टीमेटम दिया गया। हिंदू इंटर कॉलेज के निरीक्षण में प्रधानाचार्य डॉ.विनोद त्रिपाठी के कक्ष में ताला बंद मिला। हालांकि कुछ देर बाद वह आ गए। चार प्रवक्ता व चार सहायक अध्यापकों के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर नहीं मिले। प्रधानाचार्य द्वारा अवकाश प्रार्थनापत्रों को स्वीकार न करने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रधानाचार्य का जुलाई माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया।
नरैनी में डीआईओएस द्वारा प्रधानाचार्य रीतेश कुमार की अगुवाई में गठित टीम ने कोचिंग सेंटरों में छापा मारा। बूटू बाई इंटर कॉलेज कालिंजर, गुरुकुल विद्या मंदिर गुढ़ाकलां, ब्रह्मानंद विद्यालय बरुआ कालिंजर, कौशिल्या विद्या मंदिर बसराही, चिल्ड्रेन कान्वेंटर स्कूल नरैनी, मां शारदा विद्या स्थली बरुआ कालिंजर में औचक छापा मारा। अवैध रूप से चल रहे शिक्षण संस्थाओं को बंद करने के लिए संचालकों को नोटिस दी। छापे की खबर से कई विद्यालयों में ताले बंद हो गए। बच्चों की छुट्टी कर शिक्षक भाग खड़े हुए।