पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बांदा। पंद्रहवीं यूपी स्टेट इंटर स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता यहां 25 से 28 जुलाई तक होगी। बुंदेलखंड में निशानेबाजी की ऐसी प्रतियोगिता पहली बार हो रही है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लगभग तीन सौ निशानेबाज इसमें भाग लेंगे।
मंगलवार को यहां हार्पर क्लब में मीडिया को यह जानकारी प्रतियोगिता मुख्य आर्गनाइजर/सिटी मजिस्ट्रेट एससी प्रजापति, हार्पर क्लब सचिव रामेंद्र शर्मा और डीसीए सचिव वासिफ जमां खां ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन करा रहा है। यह राजा देवी इंटर कालेज और बांदा राइफल क्लब के सौजन्य से हो रही है। निर्णायक मंडल में नेशनल राइफल एसोसिएशन द्वारा भेजे गए इंटरनेशनल ज्यूरी सदस्य शामिल रहेगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को राजा देवी इंटर कालेज में नि:शुल्क रहने की व्यवस्था होगी।
प्रतियोगिता में एयर राइफल/एयर पिस्टल, सब जूनियर/जूनियर लड़के एवं लड़कियों के व्यक्तिगत एवं टीम मुकाबले होंगे। 11 व 12 जुलाई को हार्पर क्लब शूटिंग रेंज में दोपहर दो से शाम छह बजे तक बांदा के सभी स्कूलों के बच्चे, जो प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हैं, उनका चयन किया जाएगा। उन्हें हार्पर क्लब में प्रैक्टिस कराई जाएगी। सब जूनियर में 15 और जूनियर में 19 वर्ष आयु निर्धारित की गई है। अन्य जानकारी के लिए फोन नंबर 9415143556 (रामेंद्र शर्मा), 9621260899 (विनोद भारद्वाज) और 9794343030 (वासिफ जमां) से संपर्क किया जा सकता है।
बांदा। पंद्रहवीं यूपी स्टेट इंटर स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता यहां 25 से 28 जुलाई तक होगी। बुंदेलखंड में निशानेबाजी की ऐसी प्रतियोगिता पहली बार हो रही है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लगभग तीन सौ निशानेबाज इसमें भाग लेंगे।
मंगलवार को यहां हार्पर क्लब में मीडिया को यह जानकारी प्रतियोगिता मुख्य आर्गनाइजर/सिटी मजिस्ट्रेट एससी प्रजापति, हार्पर क्लब सचिव रामेंद्र शर्मा और डीसीए सचिव वासिफ जमां खां ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन करा रहा है। यह राजा देवी इंटर कालेज और बांदा राइफल क्लब के सौजन्य से हो रही है। निर्णायक मंडल में नेशनल राइफल एसोसिएशन द्वारा भेजे गए इंटरनेशनल ज्यूरी सदस्य शामिल रहेगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को राजा देवी इंटर कालेज में नि:शुल्क रहने की व्यवस्था होगी।
प्रतियोगिता में एयर राइफल/एयर पिस्टल, सब जूनियर/जूनियर लड़के एवं लड़कियों के व्यक्तिगत एवं टीम मुकाबले होंगे। 11 व 12 जुलाई को हार्पर क्लब शूटिंग रेंज में दोपहर दो से शाम छह बजे तक बांदा के सभी स्कूलों के बच्चे, जो प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हैं, उनका चयन किया जाएगा। उन्हें हार्पर क्लब में प्रैक्टिस कराई जाएगी। सब जूनियर में 15 और जूनियर में 19 वर्ष आयु निर्धारित की गई है। अन्य जानकारी के लिए फोन नंबर 9415143556 (रामेंद्र शर्मा), 9621260899 (विनोद भारद्वाज) और 9794343030 (वासिफ जमां) से संपर्क किया जा सकता है।