{"_id":"41-141063","slug":"Banda-141063-41","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0907\u0938 \u0938\u093e\u0932 \u092c\u0928\u0947\u0902\u0917\u0947 11,875 \u0907\u0902\u0926\u093f\u0930\u093e \u0906\u0935\u093e\u0938","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
इस साल बनेंगे 11,875 इंदिरा आवास
Banda
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बांदा। चालू वित्तीय वर्ष में जिले में 11,875 इंदिरा आवास बनाए जाएंगे। यह पिछले वर्ष से लगभग 6 गुना अधिक हैं। इनमें 1,841 आवास लोहिया गांवों को मिलेंगे। शासन ने पहली किश्त में 31 करोड़ रुपये दिए हैं।
पिछले वर्ष मात्र 1921 इंदिरा आवास आवंटित किए गए थे। प्रत्येक आवास की लागत 45 हजार रुपये थी। चालू वित्तीय वर्ष में शासन ने इंदिरा आवास की लागत 70 हजार रुपये करने के साथ 11,875 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया है। आवासों में सबसे पहले लोहिया गांवों के लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए ग्राम्य विकास अभिकरण ने 1841 लाभार्थियों की सूची तैयार की है। सबसे ज्यादा 264 इंदिरा आवास लोहिया गांव मनीपुर (बड़ोखर खुर्द ब्लाक) में बनाए जाएंगे। नरैनी क्षेत्र के गोपरा लोहिया गांव में 141 व ममसी खुर्द गांव में 110 लाभार्थियों को लोहिया आवास मिलेंगे।
लोहिया गांव आहार में 48 , अरवारी में 23, पन्नाह में 7, खमरखा में 13, जरोहरा में 76, दपतरा में 82, साथी में 34, कायल में 101, अछरौड़ में 50, पथरी में 74, छिरहुटा में 43, महेदू में 53, खप्टिहा खुर्द में 46, सिंधनकलां में 89, भवई में 78, नौहाई में 88, पुरैनिया में 43, रगौली भटपुरा में 50, पिपरा में 59, पथरा में 57, लमेहटा में 4, बल्लान में 26, शाहपुर सानी में 76, मसुरी खड़गपुर में 80 और लोहिया गांव बाघा में 26 आवास आवटंन का लक्ष्य निर्धारित है।
उधर, आयुक्त ग्राम्य विकास ने मुख्य विकास अधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि आवास आवटंन में अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक वर्ग के लिए निर्धारित कोटा पूरा करने का ध्यान रखा जाए।
बांदा। चालू वित्तीय वर्ष में जिले में 11,875 इंदिरा आवास बनाए जाएंगे। यह पिछले वर्ष से लगभग 6 गुना अधिक हैं। इनमें 1,841 आवास लोहिया गांवों को मिलेंगे। शासन ने पहली किश्त में 31 करोड़ रुपये दिए हैं।
पिछले वर्ष मात्र 1921 इंदिरा आवास आवंटित किए गए थे। प्रत्येक आवास की लागत 45 हजार रुपये थी। चालू वित्तीय वर्ष में शासन ने इंदिरा आवास की लागत 70 हजार रुपये करने के साथ 11,875 आवास का लक्ष्य निर्धारित किया है। आवासों में सबसे पहले लोहिया गांवों के लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए ग्राम्य विकास अभिकरण ने 1841 लाभार्थियों की सूची तैयार की है। सबसे ज्यादा 264 इंदिरा आवास लोहिया गांव मनीपुर (बड़ोखर खुर्द ब्लाक) में बनाए जाएंगे। नरैनी क्षेत्र के गोपरा लोहिया गांव में 141 व ममसी खुर्द गांव में 110 लाभार्थियों को लोहिया आवास मिलेंगे।
लोहिया गांव आहार में 48 , अरवारी में 23, पन्नाह में 7, खमरखा में 13, जरोहरा में 76, दपतरा में 82, साथी में 34, कायल में 101, अछरौड़ में 50, पथरी में 74, छिरहुटा में 43, महेदू में 53, खप्टिहा खुर्द में 46, सिंधनकलां में 89, भवई में 78, नौहाई में 88, पुरैनिया में 43, रगौली भटपुरा में 50, पिपरा में 59, पथरा में 57, लमेहटा में 4, बल्लान में 26, शाहपुर सानी में 76, मसुरी खड़गपुर में 80 और लोहिया गांव बाघा में 26 आवास आवटंन का लक्ष्य निर्धारित है।
उधर, आयुक्त ग्राम्य विकास ने मुख्य विकास अधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि आवास आवटंन में अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक वर्ग के लिए निर्धारित कोटा पूरा करने का ध्यान रखा जाए।