बांदा। मंडलायुक्त ने बुधवार को समीक्षा बैठक में गेहूं खरीद केंद्रों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों की टीम गठित करने तथा खरीद में विशेष चौकसी बरतने के निदेश दिए। उन्होंने अन्ना प्रथा रोकने तथा जायद फसल की समीक्षा में लक्ष्य बढ़ाने पर जोर दिया। मंडलायुक्त डॉ.ललित वर्मा ने कहा कि गेहूं क्रय केंद्रों में बिचौलियों की सक्रियता मिली तो केंद्र प्रभारी नपेंगे। जिलाधिकारी केंद्रों का खुद औचक निरीक्षण करें और अधिकारियों की टीम गठित कर समय-समय पर केंद्रों का निरीक्षण कराएं। उन्होंने सीडीओ को अल्पसंख्यक कल्याण योजना से संबंधित प्रस्ताव सप्ताह में भर में प्रस्तुत करने को कहा। वन विभाग की समीक्षा में कमिश्नर ने नहर की पटरियों पर फलदार वृक्ष लगाने तथा पौधों में ट्री-गार्ड लगाने को कहा। बैठक में जिलाधिकारी महोबा जीएस नवीन कुमार, डीएम चित्रकूट डॉ.बलकार सिंह, डीएम हमीरपुर बी.चंद्रकला, डीएम महोबा केके झा, अपर आयुक्त देवीदास, संयुक्त विकास आयुक्त मोहम्मद अंसारी, एडीएम व सभी जिलों के सीडीओ समेत मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे।