बांदा। जमीन बंटवारे को लेकर आयोजित पंचायत में दबंगों ने महिला को जमकर पीटा। भरी पंचायत में निर्वस्त्र कर अपमानित किया। घटना अतर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 जनवरी की है। जमीन के बंटवारे को लेकर तीन भाइयों के बीच पंचायत बुलाई गई थी। महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि पंचायत में ज्यादती का विरोध करने पर दबंगों ने उसकी लात-घूसों से जमकर पिटाई की। इसके बाद उसके कपड़े फाड़कर उसे निर्वस्त्र कर दिया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने विरोध किया तो दबंग भाग खड़े हुए। थाने में शिकायत करने पर उसे डांटकर भगा दिया गया। उधर, थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह यादव ने बताया कि महिला की तहरीर पर पुलिस फोर्स मौके पर जांच के लिए भेजी गई है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो