पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बांदा। हसिया लेकर खेत में कामकाज करने गई किशोरी का शव खेत में पेड़ पर लटकता मिला। परिजनों का कहना है कि रंग सांवला होने से क्षुब्ध होकर जान दे दी। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया है।
घटना मरका थाना क्षेत्र के काजीटोला गांव की है। संतशरण आरख की 14 वर्षीय पुत्री कुमारी सावना रविवार को सुबह घर से हसिया लेकर खेत जाने की बात कहकर चली गई। दोपहर को संतशरण के खेत में ही लगे पेड़ में उसकी लाश दुपट्टे से लटकती हुई मिली। गले में दुपट्टे का फंदा कसा हुआ था। चाचा राजू आरख ने पुलिस को इत्तिला दी। साथ ही बताया कि पांच दिन पूर्व बड़ी बहन को देखने कुछ लोग आए थे। लेकिन रंग सांवला होने पर शादी से इनकार कर दिया। छोटी बहन सावना भी सांवली थी। शायद उसे यह सदमा बर्दाश्त नहीं हुआ और क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली। मृतका के पिता और भाई अहमदाबाद मजदूरी करने गए हैं। थानाध्यक्ष चिंरजीव मोहन ने बताया कि परिजनों ने आत्महत्या की तहरीर दी है। लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गले में फंदा कसना बताया गया है।
बांदा। हसिया लेकर खेत में कामकाज करने गई किशोरी का शव खेत में पेड़ पर लटकता मिला। परिजनों का कहना है कि रंग सांवला होने से क्षुब्ध होकर जान दे दी। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया है।
घटना मरका थाना क्षेत्र के काजीटोला गांव की है। संतशरण आरख की 14 वर्षीय पुत्री कुमारी सावना रविवार को सुबह घर से हसिया लेकर खेत जाने की बात कहकर चली गई। दोपहर को संतशरण के खेत में ही लगे पेड़ में उसकी लाश दुपट्टे से लटकती हुई मिली। गले में दुपट्टे का फंदा कसा हुआ था। चाचा राजू आरख ने पुलिस को इत्तिला दी। साथ ही बताया कि पांच दिन पूर्व बड़ी बहन को देखने कुछ लोग आए थे। लेकिन रंग सांवला होने पर शादी से इनकार कर दिया। छोटी बहन सावना भी सांवली थी। शायद उसे यह सदमा बर्दाश्त नहीं हुआ और क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली। मृतका के पिता और भाई अहमदाबाद मजदूरी करने गए हैं। थानाध्यक्ष चिंरजीव मोहन ने बताया कि परिजनों ने आत्महत्या की तहरीर दी है। लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गले में फंदा कसना बताया गया है।