पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बांदा। भोजन में चुहिया पका कर परोसने से बीमार बच्चों केे मामले की प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट लखनऊ स्थित निदेशालय को भेजी जाएगी। फिलहाल समाज कल्याण अधिकारी ने भोजन बनवाने वाले ठेकेदार को चेतावनी दी है।
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (हरदौली घाट) में नौनिहालों के साथ जमकर लापरवाही बरती जा रही है। उन्हें घटिया भोजन मिल रहा है। अंधेरगर्दी की हद तो तब पार हो गई जब शनिवार की रात यहां पढ़ने वाले चार सौ बच्चों को भोजन के साथ चुहिया भी पकाकर परोस दिया गया। इसे खाकर आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों ने जमकर हंगामा काटा। सोमवार को मीडिया में मामला सुर्खियां बना तो विभागीय अधिकारियों की नींद टूटी। समाज कल्याण अधिकारी पीके सिंह विद्यालय पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। विद्यालय की गृह माता सीमा, प्रधानाचार्य एनपी पांडेय और स्कूल के अन्य टीचरों से बयान लिए। करीब 25 बच्चों के भी बयान दर्ज किए।
जांच अधिकारी को छात्रों ने विद्यालय की अंधेरगर्दियां गिनाईं। बताया कि घटिया भोजन मिलता है। कोई छात्र आपत्ति करे तो पिटाई की जाती है। समाज कल्याण अधिकारी ने मेस ठेकेदार हरीश तिवारी से भी पूछताछ की। ठेकेदार को सिर्फ चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा हुआ तो उसका ठेका निरस्त कर दिया जाएगा। समाज कल्याण अधिकारी ने मीडिया से स्वीकारा कि भोजन में चुहिया पक गई थी। बताया कि जांच पूरी कर ली है। अपनी रिपोर्ट वह लखनऊ स्थित निदेशालय को भेजेंगे।
बांदा। भोजन में चुहिया पका कर परोसने से बीमार बच्चों केे मामले की प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट लखनऊ स्थित निदेशालय को भेजी जाएगी। फिलहाल समाज कल्याण अधिकारी ने भोजन बनवाने वाले ठेकेदार को चेतावनी दी है।
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (हरदौली घाट) में नौनिहालों के साथ जमकर लापरवाही बरती जा रही है। उन्हें घटिया भोजन मिल रहा है। अंधेरगर्दी की हद तो तब पार हो गई जब शनिवार की रात यहां पढ़ने वाले चार सौ बच्चों को भोजन के साथ चुहिया भी पकाकर परोस दिया गया। इसे खाकर आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों ने जमकर हंगामा काटा। सोमवार को मीडिया में मामला सुर्खियां बना तो विभागीय अधिकारियों की नींद टूटी। समाज कल्याण अधिकारी पीके सिंह विद्यालय पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। विद्यालय की गृह माता सीमा, प्रधानाचार्य एनपी पांडेय और स्कूल के अन्य टीचरों से बयान लिए। करीब 25 बच्चों के भी बयान दर्ज किए।
जांच अधिकारी को छात्रों ने विद्यालय की अंधेरगर्दियां गिनाईं। बताया कि घटिया भोजन मिलता है। कोई छात्र आपत्ति करे तो पिटाई की जाती है। समाज कल्याण अधिकारी ने मेस ठेकेदार हरीश तिवारी से भी पूछताछ की। ठेकेदार को सिर्फ चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा हुआ तो उसका ठेका निरस्त कर दिया जाएगा। समाज कल्याण अधिकारी ने मीडिया से स्वीकारा कि भोजन में चुहिया पक गई थी। बताया कि जांच पूरी कर ली है। अपनी रिपोर्ट वह लखनऊ स्थित निदेशालय को भेजेंगे।