पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बांदा। कालिंजर थाना क्षेत्र के भिडौरा गांव निवासी देवराज का पुत्र बबलू (12) शनिवार की रात लालटेन में मिट्टी तेल भरते समय झुलस गया। आग बुझाने पहुंची बुआ बुइया देवी (40) पत्नी गनपत भी झुलस गई। दूसरी घटना में भरतकूप थाना क्षेत्र के रसिन गांव निवासी छोटेलाल रैदास की पुत्री बिट्टन (12) शनिवार की रात घर में तापते समय कपड़ों में आग लगने से झुलस गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। ब्यूरो
उधर सड़क हादसों में भी तीन जख्मी हो गए। हरदौली कांशीराम कालोनी निवासी अमरनाथ (35) और उसका साथ जेपी (30) निवासी महोखर शनिवार को बाइक से तिंदवारी गए थे। लौटते समय मंडी समिति के पास फिसलकर गिर गए। उधर, बबेरू में बाजार करने आई वृद्धा गेदनियां (55) पत्नी रज्जा निवासी टोला कला को चौराहे पर बाइक सवार ने टक्कर मार दी। तीनों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ब्यूरो
बांदा। कालिंजर थाना क्षेत्र के भिडौरा गांव निवासी देवराज का पुत्र बबलू (12) शनिवार की रात लालटेन में मिट्टी तेल भरते समय झुलस गया। आग बुझाने पहुंची बुआ बुइया देवी (40) पत्नी गनपत भी झुलस गई। दूसरी घटना में भरतकूप थाना क्षेत्र के रसिन गांव निवासी छोटेलाल रैदास की पुत्री बिट्टन (12) शनिवार की रात घर में तापते समय कपड़ों में आग लगने से झुलस गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। ब्यूरो
उधर सड़क हादसों में भी तीन जख्मी हो गए। हरदौली कांशीराम कालोनी निवासी अमरनाथ (35) और उसका साथ जेपी (30) निवासी महोखर शनिवार को बाइक से तिंदवारी गए थे। लौटते समय मंडी समिति के पास फिसलकर गिर गए। उधर, बबेरू में बाजार करने आई वृद्धा गेदनियां (55) पत्नी रज्जा निवासी टोला कला को चौराहे पर बाइक सवार ने टक्कर मार दी। तीनों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ब्यूरो