पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बांदा। मतदाता पहचानपत्र में खामियों की भरमार है। शुक्रवार को पोलिंग बूथों पर युवाओं को बांटे गए पहचान पत्रों में गड़बड़ियों की खूब पोल खुली। किसी में नाम गलत है तो किसी में युवा को बुजुर्ग बना दिया गया है। कई महिलाएं दूसरे की पत्नी बन गईं तो कई में पिता की जगह दूसरा नाम अंकित हो गया है।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में अक्तूबर माह से दिसंबर तक संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया। इसमें 18 वर्ष की आयु वाले नए मतदाताओं को सूची में शामिल कर उन्हें वोटर आईकार्ड देना था। साथ ही पुराने मतदाताओं के पहचानपत्रों में त्रुटियां दुरुस्त कराने को प्रारूप भराए गए। मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को प्रशासन ने वोटरों को पहचान पत्र वितरित कराने के लिए पोलिंग बूथों पर बीएलओ की मौजूदगी में शिविर लगवाए। उत्साहित युवा बूथों पर गए तो उनके चेहरे लटक गए।
अलीगंज निवासी अनिरुद्ध वाजपेयी ने बताया कि जन्म तिथि 1994 की जगह 1976 दर्ज कर दी गई है। यहीं की प्रतिमा द्विवेदी के स्थान पर प्रतिभा कर दिया है। उमा गुप्ता ने बताया कि उनके पति की जगह पड़ोस के एक व्यक्ति का नाम डाल दिया गया है। कालूकुआं निवासी शिवऔतार ने बताया कि उनकी पत्नी की आयु 19 साल की जगह 43 साल कर दी है। इसी प्रकार कटरा निवासी शुभम, सिविल लाइन निवासी श्रीष वाजपेयी, आशीष कुमार और शारदा प्रसाद की जन्मतिथियां गलत दर्ज कर दी गईं।
उधर, इन त्रुटियों पर बीएलओ बताते हैं कि यह कंप्यूटर की गलतियां हैं। नाम व उम्र आदि दुरुस्त कराने के लिए मतदाताओं को फिर से फोटो, आईडी आदि जमा करने पड़ेंगे। कुल मिलाकर मतदाताओं को फिर से दुश्वारियां झेलनी पड़ेगी।
बांदा। मतदाता पहचानपत्र में खामियों की भरमार है। शुक्रवार को पोलिंग बूथों पर युवाओं को बांटे गए पहचान पत्रों में गड़बड़ियों की खूब पोल खुली। किसी में नाम गलत है तो किसी में युवा को बुजुर्ग बना दिया गया है। कई महिलाएं दूसरे की पत्नी बन गईं तो कई में पिता की जगह दूसरा नाम अंकित हो गया है।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में अक्तूबर माह से दिसंबर तक संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया। इसमें 18 वर्ष की आयु वाले नए मतदाताओं को सूची में शामिल कर उन्हें वोटर आईकार्ड देना था। साथ ही पुराने मतदाताओं के पहचानपत्रों में त्रुटियां दुरुस्त कराने को प्रारूप भराए गए। मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को प्रशासन ने वोटरों को पहचान पत्र वितरित कराने के लिए पोलिंग बूथों पर बीएलओ की मौजूदगी में शिविर लगवाए। उत्साहित युवा बूथों पर गए तो उनके चेहरे लटक गए।
अलीगंज निवासी अनिरुद्ध वाजपेयी ने बताया कि जन्म तिथि 1994 की जगह 1976 दर्ज कर दी गई है। यहीं की प्रतिमा द्विवेदी के स्थान पर प्रतिभा कर दिया है। उमा गुप्ता ने बताया कि उनके पति की जगह पड़ोस के एक व्यक्ति का नाम डाल दिया गया है। कालूकुआं निवासी शिवऔतार ने बताया कि उनकी पत्नी की आयु 19 साल की जगह 43 साल कर दी है। इसी प्रकार कटरा निवासी शुभम, सिविल लाइन निवासी श्रीष वाजपेयी, आशीष कुमार और शारदा प्रसाद की जन्मतिथियां गलत दर्ज कर दी गईं।
उधर, इन त्रुटियों पर बीएलओ बताते हैं कि यह कंप्यूटर की गलतियां हैं। नाम व उम्र आदि दुरुस्त कराने के लिए मतदाताओं को फिर से फोटो, आईडी आदि जमा करने पड़ेंगे। कुल मिलाकर मतदाताओं को फिर से दुश्वारियां झेलनी पड़ेगी।