पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बांदा। स्पोर्ट्स स्टेडियम में बृहस्पतिवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। एकल 19 वर्ष में विजय ने 21-16 व 21-13 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। 14 वर्ष एकल में प्रशांत ने 21-10 व 21-13 के अंतर से मैच जीत लिया।
उद्घाटन अपर आयुक्त (प्रशासन) देवीदास व उप जिलाधकारी गिरीश कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। 19 वर्ष एकल में विजय पटेल व सत्येंद्र के बीच मुकाबला हुआ। विजय पटेल ने 21-16 एवं 21-9 से मुकाबला जीता। 14 वर्ष बालक एकल ओपनिंग मैच प्रशांत व अजय के मध्य खेला गया। प्रशांत ने 20-14 व 21-11 से जीत हासिल की। 14 वर्ष बालिका एकल में प्रथम मैच आस्था व अंशिका के मध्य खेला गया। आस्था ने 21-9 व 21-8 से मैच जीता। सेमी फाइनल 19 वर्ष एकल में विजय व अमन के मध्य मैच हुआ। विजय ने 21-16 व 21-23 से जीत हासिल की। 14 वर्ष बालक एकल में प्रशांत व यश भिड़े। प्रशांत ने 21-10 व 21-16 से मैच जीत लिया। दूसरे मुकाबले में शशांक ने राघव से 21-8 और 21-12 से मुकाबला जीता। 14 वर्ष बालिका का फाइनल आस्था व प्रवीण के बीच हुआ। आस्था ने 21-10 व 21-15 से बाजी अपने नाम कर ली। सीनियर युगल मैच देर शाम तक खेले गए। 19 वर्ष एवं 14 वर्ष बालक युगल मैच शुक्रवार को सुबह 11 बजे से खेले जाएंगे। एक फाइनल शुक्रवार को ही प्रशांत व शशांक के मध्य होगा। निर्णायक बैडमिंटन प्रशिक्षक अनवर अली रहे। क्रिकेट प्रशिक्षक शिवप्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह यादव, उप क्रीड़ाधिकारी रमेश सिंह भदौरिया, नीलू चौरसिया, संदीप, प्रवीण द्विवेदी मौजूद रहे।
बांदा। स्पोर्ट्स स्टेडियम में बृहस्पतिवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। एकल 19 वर्ष में विजय ने 21-16 व 21-13 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। 14 वर्ष एकल में प्रशांत ने 21-10 व 21-13 के अंतर से मैच जीत लिया।
उद्घाटन अपर आयुक्त (प्रशासन) देवीदास व उप जिलाधकारी गिरीश कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। 19 वर्ष एकल में विजय पटेल व सत्येंद्र के बीच मुकाबला हुआ। विजय पटेल ने 21-16 एवं 21-9 से मुकाबला जीता। 14 वर्ष बालक एकल ओपनिंग मैच प्रशांत व अजय के मध्य खेला गया। प्रशांत ने 20-14 व 21-11 से जीत हासिल की। 14 वर्ष बालिका एकल में प्रथम मैच आस्था व अंशिका के मध्य खेला गया। आस्था ने 21-9 व 21-8 से मैच जीता। सेमी फाइनल 19 वर्ष एकल में विजय व अमन के मध्य मैच हुआ। विजय ने 21-16 व 21-23 से जीत हासिल की। 14 वर्ष बालक एकल में प्रशांत व यश भिड़े। प्रशांत ने 21-10 व 21-16 से मैच जीत लिया। दूसरे मुकाबले में शशांक ने राघव से 21-8 और 21-12 से मुकाबला जीता। 14 वर्ष बालिका का फाइनल आस्था व प्रवीण के बीच हुआ। आस्था ने 21-10 व 21-15 से बाजी अपने नाम कर ली। सीनियर युगल मैच देर शाम तक खेले गए। 19 वर्ष एवं 14 वर्ष बालक युगल मैच शुक्रवार को सुबह 11 बजे से खेले जाएंगे। एक फाइनल शुक्रवार को ही प्रशांत व शशांक के मध्य होगा। निर्णायक बैडमिंटन प्रशिक्षक अनवर अली रहे। क्रिकेट प्रशिक्षक शिवप्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह यादव, उप क्रीड़ाधिकारी रमेश सिंह भदौरिया, नीलू चौरसिया, संदीप, प्रवीण द्विवेदी मौजूद रहे।