बदौसा (बांदा)। चित्रकूट जनपद की सरहद से जुड़े कोलौहां गांव में टीला ढहने से मिट्टी में दबकर महिला की मौत हो गई। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। लल्लू यादव की 30 वर्षीय पत्नी निर्मला बुधवार को घर की लिपाई-छपाई के लिए मिट्टी लेने गांव के बाहर गई थी। टीले में खुदाई के दौरान अचानक टीला ढह गया। भारी मात्रा में मिट्टी उसके ऊपर आ गिरी। वह जिंदा दफन हो गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। ग्राम प्रधान आशा पयासी ने बताया कि परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतका अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्री छोड़ गई है। सबसे छोटा पुत्र मात्र चार माह का है। रसिन बांध के निरीक्षण में आए मंत्री शिवपाल यादव को अर्जी देकर परिजनों ने मदद की फरियाद की। मंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त होने से कोई राजस्व कर्मी घटनास्थल नहीं पहुंचा। ब्यूरो
बदौसा (बांदा)। चित्रकूट जनपद की सरहद से जुड़े कोलौहां गांव में टीला ढहने से मिट्टी में दबकर महिला की मौत हो गई। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। लल्लू यादव की 30 वर्षीय पत्नी निर्मला बुधवार को घर की लिपाई-छपाई के लिए मिट्टी लेने गांव के बाहर गई थी। टीले में खुदाई के दौरान अचानक टीला ढह गया। भारी मात्रा में मिट्टी उसके ऊपर आ गिरी। वह जिंदा दफन हो गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। ग्राम प्रधान आशा पयासी ने बताया कि परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतका अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्री छोड़ गई है। सबसे छोटा पुत्र मात्र चार माह का है। रसिन बांध के निरीक्षण में आए मंत्री शिवपाल यादव को अर्जी देकर परिजनों ने मदद की फरियाद की। मंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त होने से कोई राजस्व कर्मी घटनास्थल नहीं पहुंचा। ब्यूरो