बांदा। बहुप्रतीक्षित एफएम बैंड प्रसारण शुरू होने के बाद विभागीय अभियंताओं ने इसे क्लीनचिट दे दी है। उद्घाटन की तिथि मंत्रालय घोषित करेगा। जल्द ही बांदा जनपद के श्रोताओं को एफएम बैंड पर गीत गूंजते सुनाई पड़ेंगे।
इंदिरा नगर स्थित दूरदर्शन परिसर में एफएम केंद्र बनकर तैयार है। हाल ही में प्रसारण करके इसका परीक्षण भी हो चुका है। बृहस्पतिवार को दिल्ली से आई अभियंताओं की टीम ने केंद्र का निरीक्षण किया। टीम की अगुवाई निदेशक अभियांत्रिक पीआर मीणा कर रहे थे। टीम ने ट्रांसमीटर और इलेक्ट्रीकल पैनल का बारीकी से निरीक्षण किया। आकाशवाणी (एफएम बैंड) को चलवाकर चारों दिशाओं में जाकर प्रसारण सुना। टीम में मुख्य संस्थापन अधिकारी विनोद कुमार शर्मा और प्रभारी रेडियो सेल समन्वयक विभाग आकाशवाणी दिल्ली के सहायक अभियंता गोपाल जी, मास्टर अधिकारी भूपेंद्र कुमार तथा कृपाशंकर पांडेय शामिल थे। इन सभी ने केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया। इस बीच मिली छिटपुट खामियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।
निदेशक श्री मीणा ने बताया कि केंद्र का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस केंद्र का चार्ज आकाशवाणी इलाहाबाद से आए उप निदेशक अभियांत्रिक पीपी शुक्ला को सौंपा जा रहा है। उप केंद्र के उद्घाटन के सवाल पर निदेशक ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित कर देंगे। इसके बाद केंद्र को शुरू करने की जिम्मेदारी मंत्रालय की है। उप निदेशक श्री शुक्ल ने आश्वस्त किया कि उनका प्रयास होगा कि जल्द ही वह प्रसारण शुरू कराएं। निरीक्षण के मौके पर दूरदर्शन केंद्र सहायक अभियंता घनश्याम गुप्ता सहित विनोद कुमार, सजल कुमार रेंडर, रामकिशुन आदि उपस्थित रहे।
बांदा। बहुप्रतीक्षित एफएम बैंड प्रसारण शुरू होने के बाद विभागीय अभियंताओं ने इसे क्लीनचिट दे दी है। उद्घाटन की तिथि मंत्रालय घोषित करेगा। जल्द ही बांदा जनपद के श्रोताओं को एफएम बैंड पर गीत गूंजते सुनाई पड़ेंगे।
इंदिरा नगर स्थित दूरदर्शन परिसर में एफएम केंद्र बनकर तैयार है। हाल ही में प्रसारण करके इसका परीक्षण भी हो चुका है। बृहस्पतिवार को दिल्ली से आई अभियंताओं की टीम ने केंद्र का निरीक्षण किया। टीम की अगुवाई निदेशक अभियांत्रिक पीआर मीणा कर रहे थे। टीम ने ट्रांसमीटर और इलेक्ट्रीकल पैनल का बारीकी से निरीक्षण किया। आकाशवाणी (एफएम बैंड) को चलवाकर चारों दिशाओं में जाकर प्रसारण सुना। टीम में मुख्य संस्थापन अधिकारी विनोद कुमार शर्मा और प्रभारी रेडियो सेल समन्वयक विभाग आकाशवाणी दिल्ली के सहायक अभियंता गोपाल जी, मास्टर अधिकारी भूपेंद्र कुमार तथा कृपाशंकर पांडेय शामिल थे। इन सभी ने केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया। इस बीच मिली छिटपुट खामियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।
निदेशक श्री मीणा ने बताया कि केंद्र का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस केंद्र का चार्ज आकाशवाणी इलाहाबाद से आए उप निदेशक अभियांत्रिक पीपी शुक्ला को सौंपा जा रहा है। उप केंद्र के उद्घाटन के सवाल पर निदेशक ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित कर देंगे। इसके बाद केंद्र को शुरू करने की जिम्मेदारी मंत्रालय की है। उप निदेशक श्री शुक्ल ने आश्वस्त किया कि उनका प्रयास होगा कि जल्द ही वह प्रसारण शुरू कराएं। निरीक्षण के मौके पर दूरदर्शन केंद्र सहायक अभियंता घनश्याम गुप्ता सहित विनोद कुमार, सजल कुमार रेंडर, रामकिशुन आदि उपस्थित रहे।