बलिया। शहीद चौक के जड़ी बूटी और किराना व्यापारियों के साथ गलत व्यवहार और गलत तरीके से व्यापारियों की गिरफ्तारी के विरोध में व्यापारी संगठनों ने शनिवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने जेल में बंद व्यापारियों को छोड़ने की मांग को लेकर पत्र भी सौंपा।
उल्लेख किया है कि बलिया में कोई दीपक नाम का फर्जी वन्य अधिकारी बनकर आया था। उसने डीएफ़ओ सहित तमाम अधिकारियों के साथ व्यापारियों के दुकान पर जाकर उन्हें गिरफ्तार कर फर्जी मुकदमा में फंसाया। उनको अविलंब छोड़ा जाए। व्यापार मंडल बलिया के सम्मानित व्यापारियों पर फर्जी धाराओं में दर्ज मुकदमे को समाप्त किया जाए। व्यापारियों को अविलंब छोड़ने की मांग की। व्यापारियों ने चेताया कि बलिया व्यापार मंडल आंदोलन को बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। पत्रक सौंपने वालों में लक्ष्मण गुप्ता पूर्व चेयरमैन, घनश्याम दास जौहरी , प्रदीप वर्मा, अनिल रौनियार ,मनीष कुमार गुप्ता आदि रहे।