लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ballia News ›   teenager hangs himself Due to fathers Anger in Ballia family members saved him

वक्त रहते बची जान: बलिया में पिता की डांट से नाराज किशोर ने लगाया फंदा, दर्द से चिल्लाया तो परिजनों ने बचाया

अमर उजाला नेटवर्क, बलिया Published by: उत्पल कांत Updated Sun, 02 Apr 2023 05:45 PM IST
सार

बलिया जिले के इब्राहिमाबाद गांव में पिता की डांट से क्षुब्ध किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। संयोग रहा कि समय रहते परिजनों ने देख लिया और उसे फंदे से उतारकर जान बचा ली।

teenager hangs himself Due to fathers Anger in Ballia family members saved him
किशोर को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपी के बलिया जिले के इब्राहिमाबाद गांव में पिता की डांट से क्षुब्ध किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। संयोग रहा कि समय रहते परिजनों ने देख लिया और उसे फंदे से उतारकर जान बचा ली। किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव निवासी गणेश यादव के 15 वर्षीय पुत्र कल्लू उर्फ डब्लू को शनिवार  शाम खेत की रखवाली करने नहीं जाने पर पिता ने डांट दिया था। नाराज होकर रात में वह अपने कमरे में गमछे को कड़ी में बांध कर फंदा लगा लिया। दम घुटते समय कराहने पर परिजनों की नींद खुली।


दरवाजा तोड़कर देखा तो डब्लू फंदे पर लटका हुआ था। आननफानन परिजनों ने उसे उतार कर सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। 
ये भी पढ़ें: पत्नी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, पति रात भर शव के पास ही सोया रहा

बाइक खंभे से टकराई, युवक की हालत गंभीर

रेवती रेलवे स्टेशन से घर जाते समय युवक की बाइक रविवार सुबह खंभे से टकरा गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दलछपरा गांव निवासी बृजेश गोंड (18) रविवार सुबह बाइक से किसी को स्टेशन पहुंचाने आया था। स्टेशन से घर जाने के दौरान उसकी बाइक पालजी महाविद्यालय के समीप सड़क के किनारे स्थित विद्युत खंभे से टकरा गई। आसपास के लोगों ने घायल को सीएचसी रेवती पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बोलेरो की टक्कर से जख्मी ई-रिक्शा चालक की मौत

चकिया गांव निवासी अजय सिंह मुन्ना (50) अपनी ई-रिक्शा लेकर शनिवार की देर शाम रामगढ़ से बैरिया लौट रहे थे। दयाछपरा में गजहवा बाबा स्थान के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। घटना में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया। वहीं, घायल ई-रिक्शा चालक अजय को इलाज के लिए सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद अजय को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान रविवार की भोर में मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed