{"_id":"5e4c17618ebc3ef2d9444770","slug":"martial-arts-training-children-learn-ck-self-defense-tricks-ballia-news-vns511497283","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u0947\u0902\u091f \u092e\u0947\u0930\u0940\u091c \u0938\u094d\u0915\u0942\u0932 \u0915\u0947 \u092c\u091a\u094d\u091a\u0947 \u0938\u0940\u0916 \u0930\u0939\u0947 \u0938\u0947\u0932\u094d\u092b \u0921\u093f\u092b\u0947\u0902\u0938 \u0915\u0947 \u0917\u0941\u0930","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
सेंट मेरीज स्कूल के बच्चे सीख रहे सेल्फ डिफेंस के गुर
नगर के सेंट मैरीज स्कूल में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खेल कौशल का प्रदर्शन करते छात्र-छ?
- फोटो : BALLIA
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बलिया। नगर के अधिवक्ता नगर स्थित सेंट मैरीज स्कूल में छात्रों को ताइक्वांडो की मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इस दौरान ब्लैक बेल्ट विजेता स्वाति बच्चों को एक-एक चरण की गुर सीखा रही हैं। मंगलवार को आयोजित शिविर में डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बलिया के सचिव मुन्ना यादव ने भी बच्चों को कई टिप्स दिए। उन्होंने स्कूल के छात्रों को बताया कि ताइक्वांडो से किस प्रकार हम अपने लिए आत्मरक्षा कर सकते हैं। कहा कि हर किसी को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेनी चाहिए। कहा कि छात्राओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। इस मौके पर निदेशक लौरि रिचि, प्रबंधक रीटा रीचि, प्रधानाध्यापक ट्रैविलन रिचि, वाइस प्रिंसिपल रश्मि, रेखा, विजय कुमार जायसवाल, विपिन कुमार गुप्ता आदि रहे।
बलिया। नगर के अधिवक्ता नगर स्थित सेंट मैरीज स्कूल में छात्रों को ताइक्वांडो की मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इस दौरान ब्लैक बेल्ट विजेता स्वाति बच्चों को एक-एक चरण की गुर सीखा रही हैं। मंगलवार को आयोजित शिविर में डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बलिया के सचिव मुन्ना यादव ने भी बच्चों को कई टिप्स दिए। उन्होंने स्कूल के छात्रों को बताया कि ताइक्वांडो से किस प्रकार हम अपने लिए आत्मरक्षा कर सकते हैं। कहा कि हर किसी को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेनी चाहिए। कहा कि छात्राओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। इस मौके पर निदेशक लौरि रिचि, प्रबंधक रीटा रीचि, प्रधानाध्यापक ट्रैविलन रिचि, वाइस प्रिंसिपल रश्मि, रेखा, विजय कुमार जायसवाल, विपिन कुमार गुप्ता आदि रहे।