{"_id":"57-87604","slug":"Ballia-87604-57","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0917\u0948\u0938 \u0935\u093f\u0924\u0930\u0923 \u092e\u0947\u0902 \u0918\u093e\u0902\u0927\u0932\u0940 \u0915\u094b \u0932\u0947\u0915\u0930 \u091a\u0915\u094d\u0915\u093e\u091c\u093e\u092e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
गैस वितरण में घांधली को लेकर चक्काजाम
Ballia
Published by:
Updated Mon, 28 Jan 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बलिया। नगर मेंे विक्रम गैस एजेंसी द्वारा पर्ची काटने में मनमानी और सिलेंडर वितरण प्रणाली में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए नगर के उपभोक्ताओं ने रविवार को जमकर बवाल काटा। इस दौरान आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एजेंसी पर धावा बोल दिया और खिड़की के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ओक्डेनगंज चौकी प्रभारी संजीव कुमार दूबे ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया।
पिछले कई दिनों से एजेंसी पर प्रिंटर खराब होने की बात कह उपभोक्ताओं को लौटा दिया जा रहा था। सुबह से लाइन में लगने के बाद उपभोक्ता शाम को मायूस हो लौट जा रहे थे। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने रविवार को पर्ची काटने को लेकर जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप था कि गैस एजेंसी के कर्मचारी पर्ची काटने के नाम पर धांधली कर रहे हैं। इससे अधिकांश उपभोक्ताओं को बैरंग लौटना पड़ रहा है। इसके लिए कोई व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। शनिवार को 26 जनवरी का अवकाश होने की वजह से गैस एजेंसी बंद थी। रविवार को कार्यदिवस होने के बावजूद प्रिंटर खराब होने का बहाना बनाकर एजेंसी के लोग ग्राहकों को वापस लौटा रहे थे। इसके पूर्व भी उपभोक्ताओं के साथ ऐसा किया जाता रहा है। लोगों का कहना था कि पूर्व में काटी गई पर्चियां भी बिना कारण निरस्त कर दी गई हैं। ऐसे में सैकड़ों उपभोक्ता इधर-उधर भटकने को विवश हैं।
इस मुद्दे को लेकर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सुबह नौ बजे ही रेलवे स्टेशन के सामने जाम लगा दिया। काफी देर तक बवाल के बाद उग्र हुए उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी का शीशा भी तोड़ दिया।
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर उपभोक्ताओं को शांत कराया। जाम करने वालों में राजकुमारी, शांति देवी, मीनाक्षी अग्रवाल, भुवनेश्वर, अमित दुबे, रामलाल, मंटू, विजय प्रकाश, कृष्णकुमार, मुन्ना, सोनू, चंदन कुमार, मु. आरिफ, सरफराज, देवकीनंदन, राजू, अंजनी आदि मौजूद रहे।
बलिया। नगर मेंे विक्रम गैस एजेंसी द्वारा पर्ची काटने में मनमानी और सिलेंडर वितरण प्रणाली में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए नगर के उपभोक्ताओं ने रविवार को जमकर बवाल काटा। इस दौरान आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एजेंसी पर धावा बोल दिया और खिड़की के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ओक्डेनगंज चौकी प्रभारी संजीव कुमार दूबे ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया।
पिछले कई दिनों से एजेंसी पर प्रिंटर खराब होने की बात कह उपभोक्ताओं को लौटा दिया जा रहा था। सुबह से लाइन में लगने के बाद उपभोक्ता शाम को मायूस हो लौट जा रहे थे। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने रविवार को पर्ची काटने को लेकर जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप था कि गैस एजेंसी के कर्मचारी पर्ची काटने के नाम पर धांधली कर रहे हैं। इससे अधिकांश उपभोक्ताओं को बैरंग लौटना पड़ रहा है। इसके लिए कोई व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। शनिवार को 26 जनवरी का अवकाश होने की वजह से गैस एजेंसी बंद थी। रविवार को कार्यदिवस होने के बावजूद प्रिंटर खराब होने का बहाना बनाकर एजेंसी के लोग ग्राहकों को वापस लौटा रहे थे। इसके पूर्व भी उपभोक्ताओं के साथ ऐसा किया जाता रहा है। लोगों का कहना था कि पूर्व में काटी गई पर्चियां भी बिना कारण निरस्त कर दी गई हैं। ऐसे में सैकड़ों उपभोक्ता इधर-उधर भटकने को विवश हैं।
इस मुद्दे को लेकर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सुबह नौ बजे ही रेलवे स्टेशन के सामने जाम लगा दिया। काफी देर तक बवाल के बाद उग्र हुए उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी का शीशा भी तोड़ दिया।
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर उपभोक्ताओं को शांत कराया। जाम करने वालों में राजकुमारी, शांति देवी, मीनाक्षी अग्रवाल, भुवनेश्वर, अमित दुबे, रामलाल, मंटू, विजय प्रकाश, कृष्णकुमार, मुन्ना, सोनू, चंदन कुमार, मु. आरिफ, सरफराज, देवकीनंदन, राजू, अंजनी आदि मौजूद रहे।