बांसडीहरोड। क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों ने नया फार्मूला इजाद किया है। इसके तहत वे अपना माल छिपाने के लिए किसानों के आलू व सरसों के खेतों में गाड़ना शुरू कर दिए हैं। शराब के गंध के कारण किसानों की फसल सूअर रौंद दे रही हैं। किसानों नेे थाने में तहरीर दी है।
क्षेत्र के छाता गांव में इन दिनों अवैध शराब कारोबारियों का धंधा खूब फल-फूल रहा है। कारण कि कारोबारियों ने अपने नए फार्मूले के तहत अपने धंधे में काफी इजाफा किया है। सूत्र बताते हैं कि अवैध शराब कारोबारी शराब के डिब्बे किसानाें के आलू व सरसों के खेतों में गाड़ना शुरू कर दिए हैं। जिसकी महक से गांव की सूअर शराब के डिब्बे को खोजते हुए फसल को रौंद दे रहे हैं। किसानों ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि अवैध शराब कारोबारियों को रोकने पर उनके द्वारा गाली गलौज के साथ मारने पीटने की धमकी दी जाती है। इस मौके पर शैलेंद्र रंगवा, भगवान पासी, शिवनाथ वर्मा, बीरेंद्र रंगवा, सुदामा वर्मा, परशुराम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।