मझौवां। सपा की सरकार बने करीब तीन माह बीत चुके हैं। लेकिन बैरिया विधानसभा क्षेत्र में बिजली शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया। अब भी एक सप्ताह दिन और एक सप्ताह रात का ही शेड्यूल चल रहा है। यहां अधिकतम आठ घंटे बिजली मिलने से लोगों में नई सरकार के प्रति बनी उम्मीदें ध्वस्त हो रही हैं। गत दिनों क्षेत्रीय विधायक ने द्वाबा की विद्युत व्यवस्था में शीघ्र सुधार की बात कही थी। अब देखना है कि उनका यह कथ्य कहा तक सही साबित होता है।
बैरिया विस क्षेत्र में आठ फरवरी को विस चुनाव संपन्न हुआ था और 10 मार्च के बाद प्रदेश में सपा सरकार का गठन हो गया। ऐसे में सपा के घोषणा पत्र के मुताबिक लोगों को विद्युत आपूर्ति में सुधार के प्रति काफी उम्मीद बंधी थी कि कम से कम अब द्वाबा में 16 घंटे की विद्युत आपूर्ति होगी। लेकिन बिजली शेड्यूल में आज तक कोई बदलाव नहीं किया गया। मौजूदा समय में जब गर्मी चरम पर है और लू ने आमजन का हाल बेहाल कर रखा है। ऐसे में पूर्व की भांति अब भी एक सप्ताह रात और एक सप्ताह दिन के शेड्यूल पर ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है। यही नहीं क्षेत्र में बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं जिसके चलते आपूर्ति बराबर बाधित होती रहती है। शिकायत के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिससे आए दिन द्वाबा में विद्युत आपूर्ति बदतर होती जा रही है। क्षेत्र के शंभू मिश्र, तेज नारायण मिश्र, सुेरश मिश्र, परशुराम सिंह, हरेराम यादव, स्वामी नाथ तिवारी, अमरजीत सिंह आदि ने उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री व क्षेत्र के युवा विधायक जय प्रकाश अंचल का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते रहे हैं। बिजली की दुर्व्यव्यस्था को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक जय प्रकाश अंचल ने शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति व जर्जर तारों को दुरुस्त करने की बात कही है। अब देखना है कि विधायक का आश्वासन कहा तक सही साबित होता है।
मझौवां। सपा की सरकार बने करीब तीन माह बीत चुके हैं। लेकिन बैरिया विधानसभा क्षेत्र में बिजली शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया। अब भी एक सप्ताह दिन और एक सप्ताह रात का ही शेड्यूल चल रहा है। यहां अधिकतम आठ घंटे बिजली मिलने से लोगों में नई सरकार के प्रति बनी उम्मीदें ध्वस्त हो रही हैं। गत दिनों क्षेत्रीय विधायक ने द्वाबा की विद्युत व्यवस्था में शीघ्र सुधार की बात कही थी। अब देखना है कि उनका यह कथ्य कहा तक सही साबित होता है।
बैरिया विस क्षेत्र में आठ फरवरी को विस चुनाव संपन्न हुआ था और 10 मार्च के बाद प्रदेश में सपा सरकार का गठन हो गया। ऐसे में सपा के घोषणा पत्र के मुताबिक लोगों को विद्युत आपूर्ति में सुधार के प्रति काफी उम्मीद बंधी थी कि कम से कम अब द्वाबा में 16 घंटे की विद्युत आपूर्ति होगी। लेकिन बिजली शेड्यूल में आज तक कोई बदलाव नहीं किया गया। मौजूदा समय में जब गर्मी चरम पर है और लू ने आमजन का हाल बेहाल कर रखा है। ऐसे में पूर्व की भांति अब भी एक सप्ताह रात और एक सप्ताह दिन के शेड्यूल पर ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है। यही नहीं क्षेत्र में बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं जिसके चलते आपूर्ति बराबर बाधित होती रहती है। शिकायत के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिससे आए दिन द्वाबा में विद्युत आपूर्ति बदतर होती जा रही है। क्षेत्र के शंभू मिश्र, तेज नारायण मिश्र, सुेरश मिश्र, परशुराम सिंह, हरेराम यादव, स्वामी नाथ तिवारी, अमरजीत सिंह आदि ने उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री व क्षेत्र के युवा विधायक जय प्रकाश अंचल का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते रहे हैं। बिजली की दुर्व्यव्यस्था को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक जय प्रकाश अंचल ने शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति व जर्जर तारों को दुरुस्त करने की बात कही है। अब देखना है कि विधायक का आश्वासन कहा तक सही साबित होता है।