सिकंदरपुर। खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव स्थित बेहरी चट्टी पर एक व्यक्ति के घर में चोरी की नियति से आधी रात में घुसे पीएसी के जवान को ग्रामीणों ने दबोचकर जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। बाद में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीएसी के जवान की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया है। इस मामले में अभी तक मामला पंजीकृत न किए जाने को लेकर पीडि़त सहित पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त है।
मासूमपुर स्थित बहेरी चट्टी के समीप एक गुप्ता (रंगवा) परिवार के घर आजमगढ़ में तैनात पीएसी का जवान शनिवार की आधी रात उस समय घुस गया जब घर की महिलाएं परिवार के किसी सदस्य की तबियत खराब होने पर उसके इलाज के लिए जिला अस्पताल गई हुई थीं। घर में अभिभावक के रुप में एक 18 वर्षीय युवक और उसकी बहन रह गई थी। खटपट की आवाज सुन दोनों की आंख खुल गई और उक्त जवान को देख युवती का भाई उससे भिड़ गया। दोनों में हाथापाई भी हुई। भाई-बहन द्वारा शोर मचाने पर उक्त जवान छत के ऊपर से छलांग लगाकर नीचे कूदा लेकिन इस प्रयास में उसका एक पैर टूट गया। तबतक ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उसकी जमकर धुनाई कर दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने कथित दोषी जवान को खेजुरी पुलिस के हाथों सौंप दिया। ग्रामीणों द्वारा पिटाई के बाद हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। पीडि़त परिवार की ओर से चोरी के प्रयास का आरोप लगाते हुए जवान के विरूद्ध तहरीर दी गई लेकिन इस दिशा में दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामला पंजीकृत नहीं किया। इसके चलते जहां पीडि़तों में खासी आक्रोश है वहीं जवान के इस दुष्प्रयास की चर्चा का बाजार गर्म है। लोग घटना के पीछे तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
सिकंदरपुर। खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव स्थित बेहरी चट्टी पर एक व्यक्ति के घर में चोरी की नियति से आधी रात में घुसे पीएसी के जवान को ग्रामीणों ने दबोचकर जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। बाद में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीएसी के जवान की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया है। इस मामले में अभी तक मामला पंजीकृत न किए जाने को लेकर पीडि़त सहित पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त है।
मासूमपुर स्थित बहेरी चट्टी के समीप एक गुप्ता (रंगवा) परिवार के घर आजमगढ़ में तैनात पीएसी का जवान शनिवार की आधी रात उस समय घुस गया जब घर की महिलाएं परिवार के किसी सदस्य की तबियत खराब होने पर उसके इलाज के लिए जिला अस्पताल गई हुई थीं। घर में अभिभावक के रुप में एक 18 वर्षीय युवक और उसकी बहन रह गई थी। खटपट की आवाज सुन दोनों की आंख खुल गई और उक्त जवान को देख युवती का भाई उससे भिड़ गया। दोनों में हाथापाई भी हुई। भाई-बहन द्वारा शोर मचाने पर उक्त जवान छत के ऊपर से छलांग लगाकर नीचे कूदा लेकिन इस प्रयास में उसका एक पैर टूट गया। तबतक ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उसकी जमकर धुनाई कर दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने कथित दोषी जवान को खेजुरी पुलिस के हाथों सौंप दिया। ग्रामीणों द्वारा पिटाई के बाद हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। पीडि़त परिवार की ओर से चोरी के प्रयास का आरोप लगाते हुए जवान के विरूद्ध तहरीर दी गई लेकिन इस दिशा में दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामला पंजीकृत नहीं किया। इसके चलते जहां पीडि़तों में खासी आक्रोश है वहीं जवान के इस दुष्प्रयास की चर्चा का बाजार गर्म है। लोग घटना के पीछे तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।