बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मिड्ढी चौराहा स्थित मुख्य डाकघर शाखा में लाइन में खड़ा होकर पैस जमा करते समय बचत दो अभिकर्ताओं का उच्चकों ने बैग में रखा पैस उड़ा लिया। उच्चकों ने अभिकर्ताओं के बैग को ब्लेड से काटकर उसमें रखे रूपये को निकाल लिया। इसकी सूचना मिलते ही सीओ सिटी आर के वर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पहुंचते ही कोतवाल एवं चौकी प्रभारी को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल एवं चौकी प्रभारी ने पीड़ित एजेंटों से काफी देर तक पूछताछ की।
शहर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अभिकर्ता धनंजय दूबे बीमा एवं अन्य योजनाओं के तहत लोगों का धन शनिवार को मुख्य डाकघर शाखा में जमा करने के लिए शंकरपुर निवासी धनंजय नाथ तिवारी के साथ काउंटर नंबर पांच पर खड़े थे। इसी दौरान उचक्कों ने दोनों के पैसे भरे बैग में धारदार ब्लेड से कट मार दिया और भीड़ का फायदा उठाते हुए धनंजय दूबे के 40 हजार रुपये उड़ा दिए। धनंजय को इसकी भनक तब लगी जब वे काउंटर पर जाकर पैसा जमा करने के लिए बैग में हाथ डाले। लेकिन उनका पैसा गायब हो चुका था। जबकि दूसरे बचत अभिकर्ता के बैग में कट जरूर मारा गया था लेकिन उसमें पैसे निकालने में उचक्के नाकामयाब रहे। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी आरके वर्मा ने पीड़ितों से काफी देर तक पूछताछ की। उन्होंने बताया कि ऐसी वारदातों को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को लगाया जाएगा।