भरौली। हनुमान सेवा समिति और बिड़ला गोल्ड परिवार मैहर सिमेंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रात्रीकाली क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में शुक्रवार को न्यू लाइंस क्लब जखनिया ने रामगढ़ को शिकस्त दे कप पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि मैहर सिमेंट के महाप्रबंधक रविंद्र जी राही रहे।
न्यू लाइंस क्लब जखनिया गाजीपुर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाए। जवाब में रामगढ़ की टीम ने सात विकेट खोकर 10 ओवर में 66 रन ही बना सकी। जखनिया ने 23 रन जीत दर्ज कर लिया। मैन आफ द मैच जखनिया के सिपू तथा मैन आफ द सीरीज रामगढ़ के राजा रहे। अंपायर वाल्मिकी यादव और राजेंद्र यादव तथा कमेंटेटर की भूमिका श्रीकांत यादव और मिलिंद राय रहे।
इस मौके पर लल्लन केशरी, रविंद्र श्रीवास्तव, अनिल गर्ग, पवन तुलसियान, अरविंद तुलसियान, शंभू गुप्ता, अनिल सिंह, अक्षय कुमार राय, अनिल दुबे, सुरेश यादव, अरविंद निषाद, कमला प्रसाद, उमाशंकर राय, भृगुनाथ यादव, विनोद राय, संजय राय, जगत नारायण यादव, गोविंदजी, संपन्न कुमार, अनिल राय सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वनाथ राय व संचालन हरिशंकर राय ने किया।