नरहीं। भीषण गर्मी में लगातार 48 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है। जिससे चितबड़ागांव उपकेंद्र से संबंधित दर्जनों गांवों में बिजली और पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है।
चितबड़ागांव स्थित विद्युत उपकेंद्र से दर्जनों गांवों को विद्युत आपूर्ति शिड्यूल के मुताबिक होती है। इसके तहत एक सप्ताह दिन व एक सप्ताह रात में विद्युत आपूर्ति होती है। लेकिन इसमें भी विभिन्न प्रकार की तकनीकी समस्याएं बताकर आए दिन घंटों बिजली काटी जा रही है। इस विद्युत आपूर्ति की दुर्व्यवस्था से लोग तंग आ चुके हैं। विद्युत आपर्ति नहीं होने के कारण जल निगम नरहीं की पानी टंकी से डेढ़ दर्जन गांवों को पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके चलते पानी टंकी से जुड़े गांवों में पानी के लिए हाहाकर मच गया है। लोग किसी तरह इधर-उधर से पानी की व्यवस्था कर अपना काम चला रहे हैं। गत 48 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्युत आपूर्ति को दो शिफ्टों में करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया तो क्षेत्र की जनता सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगी।