बलिया। निकाय चुनाव में नामांकन के छठवें दिन पर्चा भरने वालों की भारी भीड़ संबंधित तहसील मुख्यालय पर पहुंची। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ ही प्रत्याशियों के समर्थकों ने गगन भेदी नारे लगाए और पटाखे फोड़े। नामांकन के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने के साथ जी-जान से जुट जाने का अह्वान किया। बलिया नपा से छह, बांसडीह के सबसे अधिक सात, सहतवार तीन, रेवती पांच, मनियर दो, सिकंदरपुर चार व चितबड़ागांव से छह उम्मीदवारों ने नामांकन किया।
नामांकन के छठवें दिन माडल तहसील में नगर पालिका परिषद बलिया से माधुरी गुप्ता पत्नी बलिराम गुप्ता, सरस्वती देवी पत्नी अरुण गुप्ता, राजकुमारी पत्नी शंकर सिंह, रमापति देवी पत्नी श्रीकांत चौधरी, पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता की भौजाई साधना गुप्ता आदि ने नामांकन किया। इसके साथ ही एक से 25 वार्ड में दो सौ से अधिक सभासद पद के उम्मीदवारों ने फार्म दाखिल किया। चितबड़ागांव नगर पंचायत में अध्यक्ष के लिए मीना देवी पत्नी शंकर, विद्यावती पत्नी विजय शंकर, शशिकला पत्नी विनोद, लालबची पत्नी जगतनारायण, जयंती सिंह पत्नी बृजकुमार सिंह, गीता वर्मा पत्नी जर्नादन सिंह आदि ने फार्म दाखिल किया, जबकि सभासद पद के लिए 40 ने फार्म जमा किया। सिकंदरपुर संवाददाता के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को मीरा देवी पत्नी मोहन स्वर्णकार, मीना देवी पत्नी डा. सतीश, माया देवी पत्नी संजय जायसवाल ने नामांकन किया। साथ ही सभासद पद के लिए 15 लोगों ने फार्म भरे। बांसडीह संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील परिसर में मनियर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए भाकपा माले के दिनेश राजभर व पूर्व चेयरमैन मो. मोबीन ने नामांकन किया। सहतवार नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए स्वर्णप्रभा देवी, अरुण सिंह व विजय सिंह ने पर्चा दाखिल किया।