बलिया। जिले के चुनिंदा तेज-तर्रार जवानों को प्रशिक्षित करने की कवायद शुरू की गई है। इन पुलिस कर्मियों की सूची सर्किलवार तैयार की जाएगी। प्रत्येक सर्किल के थानों से एक-एक कास्टेबिल का चयन किया जाएगा। यह सिपाही गुंडा, माफियाओं पर पैनी नजर रखने के साथ ही उनकी गतिविधियों की जानकारी भी उच्चाधिकारियों को देंगे। ऐसा करने के पीछे अपराध पर लगाम लगाना है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ओंकार सिंह चयनित कास्टेबिलों को मुख्यालय बुलाकर उनके बीट की फाइलों का अवलोकन करने और उनको प्रशिक्षित करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने हफ्ते के छह कार्य दिवस को एक-एक सर्किल के निर्धारित किया है।
जिले में कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ओंकार सिंह की ओर से नित्य नए प्रयोग किए जा रहे हैं। रात्रि गश्त की चेकिंग करने के साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की मुहिम के बाद आपराध को रोकने के लिए एक नई सोच के तहत टीम गठन करने की दिशा में आज से कार्य शुरू कर दिया गया है। एसपी ने सबसे पहले नगर सर्किल के शहर कोतवाली, सुखपुरा, दुबहर व गड़वार थाने के एक-एक कांस्टेबलों को बुलाया है। पुलिस अधीक्षक इनसे पूछताछ के बाद पूरे दिन उनको अपने साथ रखेंगे। वे पुलिस कप्तान के साथ विभिन्न कार्रवाईयों में भाग लेंगे, जहां पुलिस अधीक्षक स्वयं उन्हें छानबीन के साथ ही आपराधियों पर लगाम के गुर सिखाएगें। इसमें खरा उतरने वाले कांस्टेबलों को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा और उन्हें अलग-अलग कार्य सौंपे जाएंगे।