रतसर। गड़वार ब्लाक के 63 सस्ते गल्ले की दुकानों से अंत्योदय, बीपीएल सहित इस माह एपीएल कार्ड धारकों को खाद्यान्न नहीं मिल पाएगा। कारण की संबंधित मार्केटिंग इंस्पेक्टर के गैर मौजूदगी की वजह से अभी तक खाद्यान्न का उठान नहीं हो सका है। इसे लेकिन ग्रामीणों में हलचल की स्थिति है।
गड़वार ब्लाक के 63 सस्ते गल्ले की दुकानों पर मार्केटिंग आफिसर की गैर मौजूदगी की वजह से माह के अंत तक खाद्यान्न का उठान नहीं हो सका है। ऐसे में विभिन्न कार्ड धारकों को प्रतिमाह मिलने वाले खाद्यान्न की राह में इस बार रोड़ा नजर आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन की मंशा के अनुरूप अंत्योदय, बीपीएल के साथ ही इस बार एपीएल कार्ड धारकों को भी खाद्यान्न का लाभ दिया जाना था। लेकिन ऐसे पात्रों के सिर मुड़ाते ही ओले पड़े, जिन्हें इस पहली बार खाद्यान्न का लाभ मिलना था। खास बात यह है कि क्षेत्रीय दो गोदामों में पर्याप्त खाद्यान्न उपलब्ध होने के बाद भी सक्षम अधिकारी की अनुपस्थिति के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है। उपभोक्ताओं में प्रमुख रुप से बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारक उपभोक्ता छोटेलाल चौरसिया, श्रीराम, मुख्तार अहमद, बेचन प्रसाद आदि ने बताया कि सरकारी खाद्यान्न के माध्यम से उनके परिवार की एक माह का राशन का काम चल जाया करता था। लेकिन इस बार मार्केटिंग अधिकारी के न रहने की वजह से उनकी रोटी पर संकट के बादल खड़े हो गए हैं।
उनका कहना है कि इस दिशा में जिला प्रशासन भी मूक दर्शक की भूमिका में है। उसकी ओर से किसी सक्षम अधिकारी की नियुक्ति किए जाने की वजह से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।