बलिया। निकाय चुनाव में नामांकन के पांचवें दिन पर्चा भरने वालों की भारी भीड़ संबंधित तहसील मुख्यालय पर पहुंची। इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ ही प्रत्याशियों के समर्थकों ने गगन भेदी नारे लगाए और पटाखे फोड़े। नामांकन के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने के साथ जी-जान से जुट जाने का अह्वान किया गया। अध्यक्ष पद के लिए आज मनियर नगर पंचायत का खाता भी खुला। इसके अलावा जिले के बांसडीह, सहतवार, रेवती, चितबड़ागांव व नपा परिषद बलिया व रसड़ा में अध्यक्ष पद के दो दर्जन से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन किया।
निकाय चुनाव की सरगर्मी प्रत्याशियों के सिर चढ़कर बोल रही है। नामांकन के पांचवें दिन नगर पालिका परिषद बलिया के चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके साथ ही एक से 25 वार्ड में एक सौ से अधिक सभासद पद के उम्मीदवारों ने फार्म दाखिल किया। चितबड़गांव नगर पंचायत में अध्यक्ष के लिए नौ प्रत्याशियों ने फार्म दाखिल किया, जबकि सभासद पद के लिए 44 लोगों ने फार्म भरा। रसड़ा संवाददाता के अनुसार निवर्तमान चेयरमैन वशिष्ट नारायण सोनी ने समर्थकों संग अपना नामांकन किया। उन्होंने जुलूस निकालकर पूरे नगर का भ्रमण किया। साथ ही सभासद पद के लिए 31 लोगों ने फार्म भरे। बांसडीह संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील परिसर में मनियर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए डा. विनोद उपाध्याय ने फार्म दाखिल किया। साथ ही सभासद पद के लिए चार प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। सहतवार नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए राजीव व पंकज ने पर्चा भरा, जबकि सभासद पद के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बांसडीह नगर पंचायत के निवर्तमान चेयरमैन धीरेंद्र बहादुर सिंह, सुनील कुमार सिंह ऊर्फ बबलू, संजय कुमार सिंह ऊर्फ मुन्ना एवं दीनानाथ चौहान ने समर्थकों संग नामांकन स्थल पर पहुंचकर फार्म भरा। सभासद पद के लिए 19 लोगों ने पर्चा दाखिला किया।