गड़वार। स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर तिराहे पर गुरुवार को टवेरा की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया। आसपास के लोगों की मदद से बाइक सवार युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वह स्थानीय कसबा स्थित एक माडल शाप पर नौकरी करता है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के भृगु आश्रम निवासी अनिल कुमार गुप्ता (35) गुरुवार की दोपहर गड़वार कसबा स्थित माडल शाप से किसी कार्य से अपनी बाइक से बलिया की ओर जा रहा था। अभी वह दुकान से दो सौ मीटर दूर स्थित त्रिकालपुर मोड़ पर पहुंचा था कि बलिया की ओर से आ रही एक टवेरा से टकरा गया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वह माडल शाप का संचालक है।