d अमर उजाला ब्यूरो
बलिया। कमरतोड़ महंगाई और पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में भारत बंद के दौरान जिले में सपा, भाजपा, भाकपा माले, छात्र समेत विभिन्न संगठन एकजुट हो सड़क पर उतरे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक नारद राय के नेतृत्व में ट्रेन रोका, जगह-जगह पुतला फूंका। इसके साथ ही भाजपा ने नगर में जुलूस निकाल कर महंगाई का विरोध करते हुए नारेबाजी की। छात्र संगठनों ने भी पुतला फूंकने के साथ ही नगर भ्रमण कर महंगाई व पेट्रोल वृद्धि का विरोध किया। साथ ही चित्तू पांडेय चौराहे के पास सड़क जाम किया, लेकिन पुलिस के लाठी पटकते ही जाम समाप्त हो गया। उधर आंदोलन के बाद ट्रेन रोकने को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने नपा के पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता और नगर अध्यक्ष बलराम गुप्ता समेत 40 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। पूरे दिन जिले में भारत बंद का असर दिखा।
देश में बेतहाशा महंगाई के साथ ही पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर एनडीए के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे। भारत बंद के आह्वान का असर गुरुवार को बलिया में पूरी तरह सफल रहा। धरना-प्रदर्शन के दौरान कई स्थानों पर पुलिस के साथ नोकझोंक हुई। इस दौरान नगर की सभी दुकानें बंद रहीं। सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए। सतीशचंद्र महाविद्यालय के छात्रों ने अविनाश सिंह नंदन के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर महंगाई के विरोध में प्रर्दशन किया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला दहन किया। चौक शहीद पार्क के सामने सभा कर भड़ास निकाली। भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) राष्ट्रीय प्रतिपाद कार्यक्रम के अनुसार ‘रास्ता रोको रेल रोको’ कार्यक्रम के तहत जुलूस निकाल पांडेय चौराहे पर धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए श्रीराम चौधरी ने कहा कि देश में बेलगाम महंगाई के आम आदमी किसानों, मजदूरों की कमर टूट गई है। इंनौस प्रदेश अध्यक्ष बाल मुकुंद धुरिया, कृष्णा अधिकारी, लखन यादव, मुनी सिंह, नियाज अहमद, भागवत बिंद, वशिष्ट राजभर, जयराम चौहान, सोमरिया राजभर, लीलावती आदि मौजूद रही।