बिल्थरारोड। हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर भोजपुरी लोक कल्याण परिषद के बैनर तले पूर्व संध्या पर मंगलवार को संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने पत्रकारों के समक्ष आसन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने के लिए संकल्प व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है जिसमें समाज और राष्ट्र का कल्याण निहित है। गुलामी के दौर में पत्रकारिता ने देश भक्तों में आशा व उत्साह का संचार किया। वक्ताओं ने पित्त पत्रकारिता के बढ़ते वर्चस्व पर चिंता जताई। कलमकारों को निर्भय होकर समाज का वास्तविक चित्रण करने की अपील की। कहा पत्रकारों को अपनी रचनात्मक ऊर्जा का इस्तेमाल समाज व राष्ट्र के निर्माण में पूरी शिद्दत से करना होगा। गोष्ठी में घनश्याम गुप्त, विजय यादव, अभयेश मिश्र, रवींद्र नाथ राजभर, विजय सिंह, हरिप्रकाश मद्धेशिया, अमित सिंह, मनोज गुप्त, तेज बहादुर सराफ आदि ने विचार रखे। अध्यक्षता अशोक जायसवाल व संचालन महामंत्री शिव कुमार हेमकर ने किया।