बलिया। भाकपा (माले) युवा संगठन इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवा नेता मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि बेरोजगारों को सब्जबाग दिखाने के बाद अब सरकार खामोश है। सरकार बेरोजगारों को शर्तों के भूल-भुलैया में बांधना चाहती है।
बैठक में अखिलेश सरकार के वादाखिलाफी पर व्यापक जन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष बाल मुकुंद धुरिया ने मांग किया कि 25 साल के ऊपर के सभी दर्ज बेरोजगारों को सम्मानजनक भत्ता दिया जाए, भत्ते को शर्तों में न उलझाया जाए। कहा कि विभिन्न मांगों को लेेकर संगठन जलाई के प्रथम सप्ताह में विधानसभा पर प्रदर्शन करने के साथ ही रोजगारों के सवाल पर नौ अगस्त को दिल्ली में संसद की ओर मार्च करेगा। बैठक में प्रदेश सचिव कंबोज सिंह, अध्यक्ष अतीक अहमद, सह सचिव मनोज कुमार, महेश गुप्ता, विनोद सिंह एवं बलिया के युवा नेता भागवत बिंद शामिल रहे।